दिल्ली के लोगों के लिए एक बेहद जरूरी और ध्यान देने वाली खबर सामने आई है। अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो चुकी है या तय समयसीमा से ज्यादा समय से सड़क पर दौड़ रही है, तो अब सतर्क हो जाइए। क्योंकि आने वाली 1 जुलाई से ऐसी गाड़ियों को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी मिलने पर रोक लगने जा रही है।
यह नियम उन गाड़ियों पर लागू होगा जिन्हें अब End-of-Life Vehicles (ELV) घोषित किया गया है। यानी जिनकी उम्र कानूनी तौर पर पूरी हो चुकी है। इस आदेश का पेट्रोल पंपों पर सख्ती से पालन किया जाएगा, ताकि दिल्ली की हवा और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नियम के दायरे में करीब 1 करोड़ गाड़ियाँ आ रही हैं।
कैमरों से रखी जाएगी कड़ी नजर
सरकार और ट्रैफिक पुलिस इस नियम को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबर के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस पर सख्त निगरानी रखेगी और पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे ताकि नियम का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
सबसे खास बात यह है कि अब पेट्रोल पंपों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरा सिस्टम लगाया गया है। जब कोई वाहन फ्यूल भरवाने आएगा, तो यह कैमरा उसकी नंबर प्लेट को स्कैन करेगा और उसकी जानकारी तुरंत स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा।
कितने साल पुरानी है आपकी गाड़ी? सिस्टम बताएगा सब कुछ
कैमरे के जरिए यह साफ-साफ पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी है या 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी। अगर गाड़ी तय सीमा से अधिक पुरानी पाई जाती है, तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
हालांकि, पहली बार नियम का उल्लंघन करने पर वाहन मालिक एफिडेविट या जरूरी दस्तावेज दिखाकर गाड़ी ले जा सकते हैं, लेकिन अगर वही गाड़ी दोबारा पकड़ी गई, तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा।