UP News: प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या

By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Apr 2022 08:39:48

UP News: प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार आधी रात बाद हत्यारों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जलाने के लिए घर में आग लगा दी। यह मामला थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव का है।

प्रदीप कुमार यादव ने अपने भाई और भाभी की मौत की सूचना पुलिस को दी। मृतकों में परिवार के ही तीन अन्य लोग शामिल हैं। सामूहिक हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड भी मौके के लिए रवाना हो गया।

खेवराजपुर गांव में 5 लोगों की हत्या के बाद पुलिस मामले में जांच करने में जुट गई है। बता दें कि हत्या के बाद घर में आग भी लगाई गई थी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार, वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम

- राजकुमार यादव पुत्र राम अवतार, उम्र 55 वर्ष
- कुसुम पत्नी राजकुमार, उम्र 50 वर्ष
- मनीषा पुत्री राजकुमार, उम्र 25 वर्ष
- सविता पत्नी सुनील, उम्र 30 वर्ष
- मीनाक्षी पुत्री सुनील, उम्र 2 वर्ष

नवाबगंज के खागलपुर में 5 की हत्या

आपको बता दे, इससे पहले प्रयागराज में ही 16 अप्रैल की सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर में मिले थे। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। पत्नी और 3 बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। वहीं, पति का शव आंगन के जाल से फांसी पर लटका मिला। मृतकों की शिनाख्त पति राहुल तिवारी (42), पत्नी प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com