मई के महीने में देखने को मिला कोरोना का घातक रूप, सिर्फ 21 दिनों में मिले 71 लाख से ज्यादा संक्रमित

By: Pinki Sat, 22 May 2021 10:31:27

मई के महीने में देखने को मिला कोरोना का घातक रूप, सिर्फ 21 दिनों में मिले 71 लाख से ज्यादा संक्रमित

अप्रैल के मुकाबले मई का महिना देश के लिए घातक साबित हुआ है। मई के 21 दिनों में 70 लाख के करीब कोरोना मरीज मिले है वहीं, पिछले महीने अप्रैल की बात करे तो इसमें 69.4 लाख मिले थे। अप्रैल का यह आंकड़ा पूरे महिना का है। मई के सिर्फ 21 दिनों में ही 71.3 लाख मामले सामने आए, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सामने आए मामलों का अकेले 27% है। इन आंकड़ों से साफ है कि पिछले एक साल में जितने कोरोना संक्रमित मिले थे, उससे ज्यादा कोरोना की दूसरी लहर में अकेले मई माह के 21 दिन में लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कहा जा रहा है कि बीते साल सितंबर के महीने में कोरोना वायरस की पहली लहर अपने चरम पर थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि उस दौरान 26.2 लाख के करीब नए मामले सामने आए थे। जबकि, मौतों की संख्या 33.3 हजार पर थी। वहीं, अगस्त 2020 में संक्रमण के 19.9 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि, मौत के आंकड़ा 28.9 हजार पर था।

यह बात हुई संक्रमित मरीजों के मिलने की वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों की बात करे तो मई के महीने में अब तक 83,135 लोगों की मौत हो चुकी है, बीते अप्रैल में यह आंकड़ा 48,768 पर था। । मई के प्रत्येक दिन अब तक औसतन 4000 मौतें दर्ज हो रही है। 14 मई से लेकर अब तक की बात करें तो सिर्फ दो बार मौत का आंकड़ा 4,000 से नीचे रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो भारत में 4194 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को 4208 लोगों की मौत हुई थी।

रोजाना मिल रहे 2.5 लाख मरीज

भारत में प्रतिदिन 2.5 लाख से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,57,299 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। राहत की बात है कि इस दौरान 3,57,554 लोग ठीक भी हुए। कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 62 लाख 88 हजार 080 हो गई है। देश में फिलहाल 29 लाख 18 हजार 353 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 दिनों में पहली बार एक्टिव केसों का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आया है। इससे पहले 27 अप्रैल को 29.72 लाख एक्टिव केस थे।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक अब जा चुका है और धीरे-धीरे रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आती रहेगी। हालाकि, तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगर देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज नहीं किया गया तो सितंबर या अक्टूबर में देश को कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़ेगा।

कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस की मार

देश में अब ब्लैक फंगस अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब तक ब्लैक फंगस के 7 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है। वहीं, इस बीमारी से अब तक 200 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक इस बीमारी के कुल 7250 मामले सामने आए हैं। इस बीमारी के सबसे ज्यादा केस और मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश का नंबर है। गुजरात में 1163 मामले आए हैं और 63 मौतें हुई हैं। मध्य प्रदेश में 575 मामले आए हैं। 31 मौतें हुई हैं। अन्य राज्यों में भी इसके केस आ रहे हैं।

केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि ब्लैक फंगस को Epidemic Diseases Act के तहत नोटिफाई करने को कहा है। तमिलनाडु, ओडिशा, असम, पंजाब ने म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत अधिसूचित किया है। राजस्थान पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी के तहत अधिसूचित कर चुका है।

ये भी पढ़े :

# Covid 19 India: मौतों की यह संख्या बढ़ा रही चिंता! पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की कोरोना से गई जान

# कर्नाटक के आंकड़े दर्शा रहे बच्‍चों में बढ़ते कोरोना का खतरा, संक्रमित हुए 9 साल तक के 40,000 बच्चे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com