Delta+ वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केंद्र ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर किया अलर्ट; टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर दिया जोर

By: Pinki Sat, 26 June 2021 12:37:26

Delta+ वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता,  केंद्र  ने  8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर किया अलर्ट; टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर दिया जोर

देश में एक तरफ जहां कोरोना के रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट के मरीज भारत में भी मिलना शुरू हो गए है। सरकार के मुताबिक, देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस बढ़कर 51 हो गए हैं। अब तक कुल 12 राज्यों में इस वैरिएंट के केस पाए गए हैं। 45 हजार सैंपल की जांच में सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र में रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 8, केरल में 3, पंजाब और गुजरात 2-2, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक केस की पुष्टि हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने शुक्रवार को कहा था कि 10 दिनों में पता लग जाएगा कि डेल्टा प्लस पर वैक्सीन कितनी कारगर है। उन्‍होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट में म्युटेशन प्रेशर से भी होता है और उसे ज्यादा बेहतर माहौल मिलने से होता है।

कोरोना वायरस के 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस के लिए पूरी तैयारी करने को कहा है। इनमें आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल हैं।

टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की जुरुरत

केंद्र ने चिट्‌ठी में कहा है कि कोरोना के इस वैरिएंट के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाने की जरूरत है। जहां-जहां भी डेल्टा प्लस के केस मिलते हैं, वहां सख्त कंटेनमेंट के इंतजाम किए जाएं। इसमें कोताही न बरती जाए। केंद्र ने 10 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।

इन राज्यों के 10 जिलों में अलर्ट

तमिलनाडु- मदुरई, कांचीपुरम और चेन्नई
राजस्थान- बीकानेर (कल मिला पहला मरीज)
कर्नाटक- मैसूरु
पंजाब- पटियाला और लुधियाना
जम्मू कश्मीर- कटरा
हरियाणा- फरीदाबाद
गुजरात- सूरत
आंध्र प्रदेश- तिरुपति

सरकार की गाइडलाइन

डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि जिन राज्यों या जिलों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलें, वहां भीड़ को रोकने और लोगों के मिलने-जुलने और आवाजाही पर नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभाव से जरुरी कदम उठाए जाए। जिन जिलों में डेल्टा प्लस के मरीज मिले हैं, वहां तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं साथ ही पाबंदियों का सख्ती से पालन कराया जाए। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के पर्याप्त नमूने तत्काल भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्शिया (INSACOG) की प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं।

क्या है डेल्टा-प्लस वैरिएंट?

भारत में मिले कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन B.1.617.2 को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेल्टा नाम दिया है। B.1.617.2 में एक और म्यूटेशन K417N हुआ है, जो इससे पहले कोरोना वायरस के बीटा (Beta) और गामा (Gama) वैरिएंट्स में भी मिला था। नए म्यूटेशन के बाद बने वैरिएंट को डेल्टा+ वैरिएंट या AY.1 या B.1.617.2.1 कहा जा रहा है।

K417N म्यूटेशन वाले ये वैरिएंट्स ओरिजिनल वायरस से अधिक इंफेक्शियस हैं। वैक्सीन व दवाओं के असर को कमजोर कर सकते हैं। दरअसल, B.1.617 लाइनेज से ही डेल्टा वैरिएंट (B.1.617.2) निकला है। इसी लाइनेज के दो और वैरिएंट्स हैं- B.1.617.1 और B.1.617.3, जिनमें B.1.617.1 को WHO ने वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) की लिस्ट में रखा है और कप्पा नाम दिया है।

ये भी पढ़े :

# विराट कोहली के साथ हैं मोहिंदर अमरनाथ, कहा-उनमें दिखती है इन दो खिलाड़ियों की झलक

# भारत में नहीं इन दो देशों में खेला जाएगा T20 विश्व कप! अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजन

# khatron ke khiladi 11: डर के मारे श्वेता तिवारी का हुआ बुरा हाल, रोहित शेट्टी से कहा- 'सर नहीं कर सकती मैं'

# Petrol-Diesel Price 26 June 2021: आज पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी, इन शहरों में भी 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

# राजस्थान में कोरोना के Delta+ Variant ने रखे कदम, बीकानेर की महिला मिली संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com