बिलासपुर / घर से बहला-फुसला कर ले गए नाबालिग को, किया गैंगरेप, मामला दर्ज

By: Pinki Thu, 24 Sept 2020 11:11:03

बिलासपुर / घर से बहला-फुसला कर ले गए नाबालिग को, किया गैंगरेप, मामला दर्ज

बिलासपुर के कोठीपुरा क्षेत्र में एक नाबालिगा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। कोठीपुरा क्षेत्र की एक महिला द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार गत 7 सितंबर को रात के समय वह अपने झोंपड़ीनुमा मकान में खाना बना रही थी। इसी दौरान कोठीपुरा का रहने वाला रामजीदास नामक व्यक्ति वहां आया।

वह उसकी 14 साल की बेटी को बहला-फुसला कर ले गया। पहले उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसकी बेटी को कार में बिठाकर ले गया। कार में कुछ और लोग भी थे। उन्होंने भी उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें व दुष्कर्म किया।

महिला के अनुसार 8 सितंबर को उक्त लोग उसकी बेटी को गाड़ी में स्वारघाट की ओर ले गए। स्वारघाट के पास उसकी बेटी ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर उन लोगों ने स्वारघाट व कैंचीमोड़ के बीच उसे गाड़ी से उतार दिया। बाद में स्वारघाट थाना से फोन पर उसे उसकी बेटी वहां होने की सूचना मिली। इससे पहले कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाती, रामजीदास समेत 8-9 लोग पहले 9 और फिर 12 सितंबर को उसके घर आए। उन्होंने समझौते का दबाव बनाने के लिए बेटी को जान से मारने की धमकी दी। उसने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। डीएसपी हेडक्वार्टर संजय शर्मा ने बताया कि आईपीसी व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# Google Map बताएगा आपके एरिया में कहां है कोरोना का मरीज, सफर के दौरान मिलेगी मदद

# IPL 2020 / हार्दिक पंड्या कट शॉट के चक्कर में ऐसे हुए OUT, बॉलिंग कर रहे रसेल भी नहीं समझ पाए की ये हुआ कैसे

# बॉलीवुड की 'ड्रग्स मंडली', आज रकुल प्रीत सिंह से NCB करेगी पूछताछ, 25 सितंबर को दीपिका की बारी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com