जरुरी है कारपेट की सफाई सही समय पर

By: Megha Mon, 03 July 2017 1:37:17

जरुरी है कारपेट की सफाई सही समय पर

अक्सर घर की सफाई के दौरान ह्म कार्पेट को साफ़ करना भूल जाते है. जबकि घर को साफ़ सुथरा दिखाने मे कारपेट हमारी सहायता करता है. जब भी सफाई करे तो कारपेट की सफाई करना आवश्यक हो जाता है. कारपेट साफ़ नहीं होगा तो चाहे घर को कितना भी साफ़ करेंगे वह साफ़ नहीं लगेगा. तो ऐसे मे आज हम जानेंगे कारपेट की सफाई के बारे मे......

why should clean carpet in house,carpet cleaning,tips for house cleaning

1. कालीन को ज्यादा समय तक चलाने के लिए छह महीने में एक बार ड्राईक्लीन जरूर कराएँ.

2. अगर कालीन बड़ा है, तो ड्राईक्लीनिंग ही एकमात्र उपाय है.यदि घर में धोया जा सकता है तो वाशिंग मशीन में या किसी की मदद से सॉफ्ट डिटर्जेंट से इसे धो सकती हैं.

3. कालीन को झाड़ू से साफ नहीं करें.इससे रोएँ खराब हो सकते हैं. कारपेट ब्रश से ही साफ करें.

4. महीने में एक बार कालीन बाहर निकाल कर झड़वा लें और धूप जरूर लगाएँ.

5. कालीन को लंबे समय तक चलाने एवं धूल,मिट्टी से बचाने के लिए कालीन पर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट बिछा सकती हैं.

6. वॉल-टू-वॉल कारपेट लगवाते समय उसे फर्श पर ठीक से बिछाएँ.यदि सोल्यूशन सही तरीके से नहीं लग पाया तो कालीन जगह-जगह से उखड़ जाएगा जिसमें पैर फँस कर गिरने का खतरा रहता है.

7. वॉल-टू-वॉल कारपेट की सफाई कोने तक करें। अकसर इसके नीचे कीड़े भी लग जाते हैं.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com