Fathers day special - ये तोहफे देकर करे अपने पिता को खुश

By: Megha Thu, 15 June 2017 3:50:22

Fathers day special - ये तोहफे देकर करे अपने पिता को खुश

हम अक्सर अपने दोस्तों को तो गिफ्ट देते है लेकिन जिनकी वजह से हम इस दुनिया मे आये है उन्हें भी कभी गिफ्ट देकर खुश किया है क्या। हमारे पिता दिन रात मेहनत करते है जिनकी बदौलत हम अपने सारे सपने पुरे करते है। तो क्या आप नहीं चाहते है अपने पिता को कुछ ऐसा देना जो वह जिंदगी भर याद रखे। तो आइये जाने इन बातो को......

घड़ी

fathers day special,make your father happy by giving these gifts,fathers day week,gift ideas for fathers

कई पुरुषों को बढियां-बढियां घडी पहनने का शौक होता है। अगर आपके पिता जी को भी यह घडी़ का शौक है तो आप उन्‍हें कोई अच्‍छी सी घड़ी दे सकते हैं। इन दिनों बाजार में अरमानी ने घडि़यों की नई कलेक्‍शन निकाली है जिसमें तीन रंगो की घड़ी शामिल की गई है।

कफ्लिंग

fathers day special,make your father happy by giving these gifts,fathers day week,gift ideas for fathers

अगर आपके पापा थोड़ा स्‍टाइलिश हैं तो उनकी पर्सनैलिटी को निखारने के लिये खूबसूरत नग जड़ी हुई कफलिंक और टाई पिन गिफ्ट कीजिये।

उनके साथ बिताये समय

fathers day special,make your father happy by giving these gifts,fathers day week,gift ideas for fathers

आप अपने पिता को खुश करने के लिए गिफ्ट देना जरूरी ही नहीं है। बिना पैसे खर्च किये आप उन्हें खुश रख सकते है। आप अपना पूरा दिन उनके नाम करे और उन्हें जो भी खाने मई पसंद हो वह उनके लिए बनाये और उन्हें यह अहसास कराये की वे आपके लिए कितने जरूरी है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com