इम्यूनिटी कमजोर होने पर बॉडी देती हैं ये संकेत, जानें और सेहत का रखें ध्यान

By: Ankur Mon, 08 Aug 2022 4:56:05

इम्यूनिटी कमजोर होने पर बॉडी देती हैं ये संकेत, जानें और सेहत का रखें ध्यान

मॉनसून के इन दिनों में संक्रमण और इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है जो कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को बीमार बना देता हैं। हमारा इम्यून सिस्टम संक्रामक रोगाणुओं के खिलाफ हमारी रक्षा करती है। ऐसे में जरूरी हैं कि इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे। लेकिन कई लोगों को अपनी इम्यूनिटी के बारे में जानकारी ही नहीं होती हैं कि यह कमजोर है या मजबूत। ऐसे में आपको कुछ संकेतों को समझने की जरूरत है जो इम्यूनिटी कमजोर होने का इशारा करते हैं। इन संकेतों क समझ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय किए जा सकते है। आज इस कड़ी में हम आपको इम्यूनिटी कमजोर होने के उन्हीं संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

जल्दी-जल्दी जुकाम या इंफेक्शन होना

अगर आपको अक्सर ही सर्दी-जुकाम की दिक्कत बनी रहती है या मौसम बदलने पर जल्दी-जल्दी ज़ुकाम-खांसी होती है। तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगा है। इतना ही नहीं अगर किसी भी बीमारी का संक्रमण आपको बहुत आसानी से हो जाता है। तो भी ये लक्षण वीक इम्यूनिटी के संकेत हो सकते हैं।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

एलर्जी की शिकायत

बहुत से लोगों को एलर्जी की शिकायत होती है जिसकी वजह से उन्हें मौसमी बुखार होता रहता है। लेकिन अगर आपकी आंखों में हमेशा पानी रहता है, खाने की किसी चीज से आपको रिएक्शन हो जाता है, स्किन रैशेज, जोड़ों में दर्द और पेट में हमेशा दिक्कत रहती है तो ये भी आपके इम्यून सिस्टम के कमजोर होने का एक संकेत हो सकता है।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

थकावट महसूस होना
अगर आपको बिना वजह थकावट महसूस होती है या बॉडी के किसी भी पार्ट में अक्सर दर्द बना रहता है। तो ये कमजोर इम्यूनिटी का एक संकेत है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी सारी एनर्जी बीमारियों से लड़ने में लग जाती है जिससे आपको थकावट का अहसास होता है।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

घाव भरने में समय लगना

घाव भरने के दौरान स्किन पर सूखी पपड़ी बनती है जो खून को शरीर से बाहर निकलने से रोकती है। अगर आपका घाव जल्दी नहीं भरता है तो हो सकता है कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया हो। यही समस्या सर्दी और फ्लू के साथ भी है। ज्यादातर लोग एक सप्ताह के बाद ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको अधिक समय फ्लू रहता है, तो हो सकता है कि आपका शरीर संक्रमण से नहीं लड़ पा रहा है।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

पेट से जुड़ी दिक्कतें होना

इम्यूनिटी कमजोर होने के लक्षणों में पेट सम्बंधित दिक्कतें भी शामिल हैं। अगर आपके पेट में अक्सर दर्द होता है या कब्ज, जी मिचलाने और उल्टी महसूस होने की दिक्कत होती है। तो भी ये संकेत इम्यूनिटी कमजोर होने की ओर इशारा करते हैं। दरअसल इम्यूनिटी कमजोर होने पर बैक्टीरिया आसानी से शरीर पर हमला करते हैं और पेट में चले जाते हैं। जिसकी वजह से आपको पेट सबंधित दिक्कतें बनी रहती हैं।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

मुंह के छाले

मुंह के छाले कई कारणों से हो सकते हैं जैसे कि जब आप गलती से अपनी जीभ या गाल को काटते हैं। हालांकि, एक कमजोर इम्यून सिस्टम (ठंड या फ्लू के कारण) भी मुंह के छाले का कारण हो सकती है। इसके अलावा, तनाव मुंह के छालों का एक और कारण है और यह ज्ञात है कि निरंतर तनाव इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकता है।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

जोड़ों में तेज दर्द

इम्यूनिटी के कमजोर होने का एक संकेत यह भी है। जोड़ों और मसल्स का लगातार दर्द होना खतरनाक है। इम्यूनिटी अच्छी हो तो जोड़ों और मसल्स के दर्द से जल्द राहत मिल जाती है।

symptoms of a weak immune system,causes weak immunity,signs of a weak immune system,weak immune system,warning signs of weak immunity,cure a weak immune system,immune system at home,immune system weaken,Health,health news

ड्राई स्किन और बैक्टीरिया संबंधी दिक्कतें

जिस व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर होती है उसे त्वचा संबंधी दिक्कतें भी ज्यादा होती हैं। इम्यूनिटी कमजोर होने पर ड्राई स्किन और बैक्टीरिया या फंगस की समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# जरूरी नहीं हमेशा नुकसानदायक ही हो अन्हेल्दी फूड, जानें किस तरह पहुंचाते हैं फायदा

# शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं बढ़ गया हैं कोलेस्ट्रॉल, तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क

# ब्लड प्रेशर के मरीज अपनी दिनचर्या में शामिल करें ये 8 ड्रिंक, नियंत्रण में रहेगा रक्तचाप

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com