आईपीएल 2025 की समाप्ति के साथ ही अगली तैयारी आईपीएल 2026 की शुरू हो चुकी है। टीमों की निगाहें अब रीटेंशन और रिलीज लिस्ट पर टिक गई हैं, और क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक बड़ा सवाल है—कौन से खिलाड़ी अब अगला सीजन नहीं खेलेंगे? खासकर वो दिग्गज जो सालों से इस लीग का हिस्सा रहे हैं लेकिन अब उम्र और फॉर्म से जूझ रहे हैं।
आईए डालते हैं नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जो IPL 2026 से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं या फिर टीमों द्वारा रिलीज होने के बाद अनचाहे रिटायरमेंट की ओर बढ़ सकते हैं।
1. एमएस धोनी – कप्तानों का कप्तान, लेकिन समय ने दी दस्तक
चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब दिला चुके एमएस धोनी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, वे आईपीएल में अब भी खेले, लेकिन उनका भविष्य अधर में है। 7 जुलाई 2025 को वह 44 वर्ष के हो जाएंगे और घुटने की सर्जरी तथा फॉर्म में गिरावट को देखते हुए यह मानना मुश्किल नहीं कि IPL 2026 उनका आखिरी या फिर गैरहाजिर सीजन हो सकता है। हालांकि, उनके रिटायरमेंट को लेकर सीएसके की रणनीति और फैनबेस की भावनाएं भी एक अहम भूमिका निभाएंगी।
2. फाफ डुप्लेसिस – फिटनेस जबरदस्त, पर उम्र और फॉर्म सवालों के घेरे में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले फाफ डुप्लेसिस की फिटनेस काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन अगले महीने 41 साल के होने जा रहे इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में पहले जैसी धार नहीं रही। IPL 2024 में वे खास नहीं कर पाए और अब उम्र के साथ-साथ टीम की भविष्य निर्माण रणनीति उनके खिलाफ जाती दिख रही है। अगले सीजन में उनकी मौजूदगी संदेह के घेरे में है।
3. मोइन अली – अब टी20 लीग्स में सीमित भूमिका
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वे दुनियाभर की निजी लीग्स में खेल रहे हैं। पिछले सीजन में केकेआर से जुड़े मोइन खास कमाल नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग में भी खेलना शुरू कर दिया है। 38 साल के मोइन अली का नाम अब शायद आईपीएल 2026 की नीलामी लिस्ट में भी न दिखे।
4. आर अश्विन – तकनीक से समृद्ध लेकिन समय से पराजित
सितंबर 2025 में 39 साल के होने जा रहे रविचंद्रन अश्विन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। उनका अनुभव अमूल्य है लेकिन फॉर्म ने साथ नहीं दिया। वे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं और अब घरेलू स्तर पर भी कम दिखते हैं। हां, सीएसके में उनकी भूमिका सीएसके एकेडमी के चीफ के तौर पर बनी हुई है, जिससे टीम उन्हें एक संरक्षक के रूप में साथ रख सकती है, लेकिन बतौर खिलाड़ी उनकी अगली IPL भागीदारी संदिग्ध है।
5. ईशांत शर्मा – लंबे करियर का शांत अंत?
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 2 सितंबर 2025 को 37 वर्ष के हो जाएंगे। उनका नाम अब न भारतीय टीम की योजनाओं में है, न ही वह घरेलू सत्र में नियमित रूप से खेल रहे हैं। आईपीएल में भी उनकी गति, लय और फिटनेस सवालों में है। डोमेस्टिक क्रिकेट से दूरी और सीमित मैचों में प्रभाव की कमी उन्हें IPL 2026 से पहले विदाई की ओर धकेल सकती है।
IPL का नया अध्याय, पुराने सितारों का संभावित विदाई गीत
हर साल IPL नई प्रतिभाओं को जन्म देता है, लेकिन साथ ही यह ऐसे दिग्गजों को भी विदा करता है जिन्होंने वर्षों तक लीग की चमक बढ़ाई। धोनी, डुप्लेसिस, अश्विन, मोइन और ईशांत जैसे नाम भले ही अपनी आखिरी पारी में हों, लेकिन इनका योगदान क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा रहेगा।
IPL 2026 सिर्फ एक और सीजन नहीं होगा, यह कई कहानियों का अंत और कई नए अध्यायों की शुरुआत भी हो सकता है। सवाल ये है—क्या इन सितारों की विदाई होगी भव्य या होगी खामोश?