भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब भी विदेशी पिचों पर उतरते हैं, तो उनकी बल्लेबाजी में एक अलग ही चमक नजर आती है। अब तक खेले गए 44 टेस्ट मैचों में पंत ने 8 शतक जड़े हैं, जिनमें से 6 विदेश की ज़मीन पर आए हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पंत के इन विदेशी शतकों वाले किसी भी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है। या तो टीम हारी है या मुकाबला ड्रॉ रहा है।
अब यह सिलसिला 2025 के लीड्स टेस्ट में भी कायम रहा, जहां पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा, लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं उनके विदेशी शतकों से जुड़े इस दिलचस्प संयोग की पूरी कहानी।
1. लीड्स टेस्ट 2025 – दो शतक, लेकिन फिर भी हार
5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए। दोनों पारियों में शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया 5 विकेट से मुकाबला हार गई। यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसे ‘विराट लेकिन व्यर्थ’ कहा जा सकता है।
2. एजबस्टन टेस्ट 2022 – 146 रनों की पारी, फिर भी हार
2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन टेस्ट में पंत ने जबरदस्त 146 रन बनाए थे। लेकिन टीम इंडिया चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका।
3. न्यूलैंड्स टेस्ट 2022 – 100 रनों की जुझारू पारी, फिर भी हार*
दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स मैदान पर पंत ने नाबाद 100 रन बनाए थे। उन्होंने एकतरफा लड़ाई लड़ी थी लेकिन टीम का बाकी बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
4. सिडनी टेस्ट 2019 – 159 रनों की ऐतिहासिक पारी, मैच ड्रॉ*
2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पंत ने नाबाद 159 रन बनाए थे। यह उनकी सबसे बड़ी टेस्ट पारी है, लेकिन बारिश और खराब मौसम के चलते यह टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टीम इंडिया जीत के करीब थी लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।
5. ओवल टेस्ट 2018 – डेब्यू सीरीज में पहला शतक, फिर भी हार
2018 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले पंत ने केनिंगटन ओवल में 114 रनों की पारी खेली थी। यह उनका पहला टेस्ट शतक था। लेकिन भारत यह मैच भी हार गया था।
एक भी जीत नहीं मिली जब-जब पंत ने विदेशी धरती पर शतक जड़ा
ऋषभ पंत ने अब तक विदेश में जिन 5 टेस्ट में 6 शतक लगाए हैं, उनमें से 4 में भारत को हार मिली है और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन टीम के बाकी प्रदर्शन के अभाव में वे पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
क्या टूटेगा यह दुर्भाग्यपूर्ण संयोग?
लीड्स टेस्ट में जब पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़े, तो लगा कि अब यह ट्रेंड टूटेगा और उनकी सेंचुरी भारत के लिए जीत लेकर आएगी। लेकिन दुर्भाग्यवश वैसा नहीं हुआ। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस दौरे के आगामी टेस्ट में ऋषभ पंत का कोई शतक टीम इंडिया को बहुप्रतीक्षित विदेशी जीत दिला पाएगा?
ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन उनके विदेशी शतकों से टीम इंडिया को जीत नहीं मिल पाई है—यह आंकड़ा जितना रोचक है, उतना ही चौंकाने वाला भी। क्या अगला शतक इस संयोग को तोड़ पाएगा? क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इसी सवाल पर टिक गई हैं।