किचन के इन दो सरल इंग्रेडिएंट्स से पथरी का इलाज: हफ्ते भर में मिलेगा आराम

By: Nupur Rawat Mon, 25 Nov 2024 08:48:12

किचन के इन दो सरल इंग्रेडिएंट्स से पथरी का इलाज: हफ्ते भर में मिलेगा आराम

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों के कारण कई प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं, जिनमें से एक आम समस्या है किडनी स्टोन या पथरी। इस बीमारी में पेट या किडनी में कठोर स्टोन बन जाते हैं, जिससे मरीज को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। पथरी के इलाज के लिए लोग महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं और कुछ लोग तो बीयर का सेवन भी करने लगते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किचन में मौजूद दो साधारण सामग्री का इस्तेमाल करके पथरी को कुछ ही दिनों में बाहर निकाल सकते हैं।

how to use cumin and sugar candy for kidney stone,cumin and sugar candy remedy for kidney stones,natural remedy for kidney stones,cumin and sugar for kidney stone removal,get rid of kidney stones with cumin,sugar candy and cumin for kidney stones,kidney stone treatment with cumin and sugar,home remedy for kidney stones,effective ways to remove kidney stones,how to dissolve kidney stones naturally,cumin for kidney stone treatment,sugar candy benefits for kidney stones

पथरी को निकालने के लिए जीरा और मिश्री का करें इस्तेमाल

हमारे किचन में कुछ ऐसे सुपर इंग्रेडिएंट्स हैं जो किडनी स्टोन और पथरी से बचाव कर सकते हैं। ये दोनों इंग्रेडिएंट्स हैं जीरा और मिश्री, जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी से बड़ी पथरी को कुछ ही दिनों में बाहर निकाल सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में जीरा और मिश्री लेकर, इसे दिन में कम से कम तीन बार पानी के साथ खाएं। इससे पथरी की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है और दर्द में राहत मिलती है।

पकाकर खाएं जीरा और मिश्री

आप जीरा और मिश्री का उपयोग एक और तरीके से भी कर सकते हैं। इसके लिए मिश्री में थोड़ा पानी डालकर चाशनी बनाएं, उसमें जीरा डालें और एक से दो चम्मच शहद मिला लें। इस मिश्रण को सुबह खाली पेट खाएं। ऐसा करने से पथरी छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटकर यूरिन के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाती है। इसके अलावा, जीरा और मिश्री का सेवन यूरिन इन्फेक्शन और पेशाब से संबंधित अन्य समस्याओं से भी बचाव करता है।

नोट : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

ये भी पढ़े :

# वजन घटाने के लिए रोज़ाना कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com