स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है स्वादिष्ट कीवी, जानें इससे मिलने वाले फायदे

By: Pinki Tue, 11 June 2024 08:50:25

स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है स्वादिष्ट कीवी, जानें इससे मिलने वाले फायदे

शरीर को ठीक तरीके से काम करते रहने के लिए रोजाना आहार के माध्यम से कई प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। फलों और सब्जियों के सेवन से स्वास्थ्य को जरूरी पोषक तत्व और विटामिन की पूर्ति होती है। ऐसा ही एक स्वादिष्ट फल हैं कीवी जिसे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता हैं। कीवी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फॉस्फरोरस, कॉपर, जिंक, नियासिन, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन, बीटा कैरोटीन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से रिकवरी करने में बहुत फायदा मिलता है। आज इस कड़ी में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि कीवी किस तरह से स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाने का काम करती हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कारगर

कीवी फल का सेवन करना आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायक हो सकता है, इसका प्रमुख कारण इसमें मौजूद विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा होती है। कीवी में विटामिन-सी के साथ, एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ कई प्रकार के रोगों से सुरक्षित रखने में आपके लिए सहायक हैं। कीवी फ्रूट का नियमित सेवन अस्थमा के लक्षणों को भी कम करता है।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

कब्ज को दूर करे

कीवी फल, कब्ज को दूर करने में काफी मदद करता है। इसके सेवन से पुरानी से पुरानी कब्ज भी ठीक होने लगती है। यह गैस, ब्लोटिंग, एसिडिटी, अपच जैसी पेट की दिक्कतों को भी ये दूर करता है। अगर आप भी लगातार कब्ज की बीमारी से परेशान हैं तो कीवी का फल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। यह पेट साफ करने में भी मददगार है।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

हाई बीपी रहता है कंट्रोल में

कीवी में पोटेशियम और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से ह्रदय स्वस्थ रहता है। साथ ही उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है। वहीं, फाइबर बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है। एक शोध में उच्च रक्तचाप के मरीजों को एक हफ्ते में 8 किवी खाने की सलाह दी गई है। इसके लिए रोजाना कीवी का सेवन जरूर करें।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज के मरीजों के लिए कीवी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। कीवी में मौजूद गुण डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदेमंद माने जाते हैं। डायबिटीज के मरीज डॉक्टर की सलाह लेकर रोजाना कीवी का सेवन कर सकते हैं। इससे उनका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

ब्लड क्लॉटिंग को रोके

कीवी के सेवन से शरीर में खून का थक्का जमने की दिक्कत भी नहीं होती है। इसमें एंटीथ्रोम्बोटिक यानी खून का थक्का न जमने देने का गुण मौजूद होता है, जिसकी वजह से स्ट्रोक, किडनी और हार्ट अटैक संबंधी दिक्कत का खतरा भी कम रहता है।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

हड्डियों का रखता है ख्याल

कीवी में विटामिन K भी मौजूद होता है, जो ओस्टियोट्रोपिक एक्टिविटी या नए बोन सेल्स के डेवलपमेंट में योगदान कर सकता है। इसमें मौजूद विटामिन ई, मैग्नीशियम और फोलेट सभी तत्व स्वास्थ्य को कई लाभ प्रदान करते हैं।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद

गर्भवती महिलाओं के लिए कीवी बहुत फायदेमंद फल है। कीवी में फोलेट की पर्याप्त मात्रा होती है, जो गर्भ में पल रहे शिशु के दिमागी विकास के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। गर्भावस्था के दौरान कीवी खाने से बच्चों में न्यूरल डिफेक्ट का खतरा कम होता है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद भी कीवी का सेवन जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से उनमें डिलीवरी के बाद कमजोरी और खून की कमी दूर करने में मदद मिलती है।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

आंखों के लिए अच्छा

कीवी मॉक्यूलर डिजनरेशन को रोक सकता है, जो विज़न लॉस होने का कारण बनता है। कीवी में lutein और Zeaxanthin पाया जाता है। ये दोनों ही पदार्थ एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करते हैं।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

हार्ट के लिए फायदेमंद

कीवी हार्ट के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कीवी में मैग्नीशियम और पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में होता है। इसका सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। कीवी खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी संतुलित रहता है।

kiwi health benefits,nutritional value of kiwi,kiwi fruit benefits,kiwi benefits for skin,kiwi benefits for digestion,kiwi benefits for immune system,kiwi benefits for heart health,kiwi antioxidants,kiwi vitamin c,kiwi fiber,kiwi potassium

बालों के लिए अच्छा

कीवी में पाए जाने वाले पोषक तत्व विटामिन C और E बालों के झड़ने को कम करने में आपकी काफी हेल्प कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें फास्फोरस, मैग्नीशियम और जिंक भी मौजूद होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन में हेल्प करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। कीवी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। ये भी बालों को मॉइस्चराइज रखने में हेल्प कर सकता है।

ये भी पढ़े :

# भारत के सबसे चमत्काकरिक मंदिरों में से एक है तिरुपति बालाजी, जानें इससे जुड़े 10 अनोखे रहस्य

# इंडियन ब्लैकबेरी को खाने से होता है फायदा, कंट्रोल में रहती डायबिटीज, चेहरे पर आता निखार

# पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है छत्तीसगढ़ का कवर्धा नगर

# विश्व पर्यटन में गुलाबी रंगत के चलते भारत को ऊँचाइयाँ प्रदान करता है जयपुर, इंडियन गोल्डन ट्रायंगल का है हिस्सा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com