स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है घी खाना, कम करता है घातक बीमारियों का खतरा, शरीर को मिलते हैं पोषक तत्व

By: Geeta Sun, 03 Dec 2023 6:04:45

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है घी खाना, कम करता है घातक बीमारियों का खतरा, शरीर को मिलते हैं पोषक तत्व

घी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। भारत में इसका सेवन पुराने जमाने से किया जा रहा है। अनेकों औषधीय गुणों से युक्त घी का इस्तेमाल आयुर्वेद में बीमारियों के इलाज में औषधि के रूप में किया जाता है। इसके अलावा भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में घी को पवित्र कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। घी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन व अन्य पोषक तत्व शरीर को पोषण देने और बीमारियों से बचाने में बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र को ठीक करने, शरीर को बलवान बनाने से लेकर हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में फायदेमंद होता है।

लोग यह समझते हैं कि घी से शरीर में फैट बढ़ता है, जबकि ऐसा नहीं होता। घी आपकी पाचन शक्ति बढ़ाता है। जहाँ रिफाइंड आयल एक बेरंग और बेस्वाद तेल है जिससे वज़न बढ़ने के साथ-साथ हार्ट अटैक का खतरा भी हो सकता है, वहीं घी में हेल्थी फैट्स होते हैं जिससे आपका वजन नहीं बढ़ता और शरीर से वसा कोशिकाओं को भी नष्ट कर देता है।

हालांकि घी वसा से भरपूर होता है, लेकिन इसमें मोनोअनसैचुरेटेड ओमेगा -3 की उच्च सांद्रता होती है। ये स्वस्थ फैटी एसिड एक स्वस्थ हृदय और हृदय प्रणाली का समर्थन करते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि संतुलित आहार के हिस्से के रूप में घी का उपयोग अस्वास्थ्यकर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।

घी में विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी, ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से आपकी आंखों, स्किन और प्रतिरक्षा तंत्र को बहुत फायदा मिलता है। घी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, इसका सेवन करने से शरीर को फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद मिलती है। वैसे तो घी का सेवन आप कभी भी कर सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है। खाली पेट एक से दो चम्मच घी खाने से आपका पाचन तंत्र ठीक रहता है। इससे शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है और कई समस्याओं में फायदा पहुंचता है। लेकिन अगर आप पहले से पाचन तंत्र या शरीर की किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

कोलेस्ट्रॉल के नियंत्रण के लिए

रक्त में मौजूद कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हृदय की समस्या, रक्तचाप के साथ और भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए सीमित मात्रा में घी के सेवन को फायदेमंद माना जा सकता है। घी में कंजगेटेड लिनोलेनिक एसिड होता है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएथेरोजेनिक यानी धमनियों में प्लाक को जमने से रोकना गुण होता है। इसलिए, यह रक्त में मौजूद हानिकारक कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल को कम कर सकता है। साथ ही लाभदायक कोलेस्ट्रॉल यानी एचडीएल के स्तर को बेहतर कर सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

घाव, निशान, सूजन की रोकथाम के लिए

घी में बैक्टीरिया को कम करने वाले हीलिंग गुण पाए जाते हैं। घी के अंदर पाए जाने वाले इन गुणों के कारण, जब इसका उपयोग शहद के साथ किया जाता है, तो यह बहुत लाभकारी हो सकता है। सुश्रुत संहिता में भी उल्लेख किया गया है कि घी व शहद का उपयोग घाव भरने, सूजन को कम करने या फिर शरीर पर घाव और अन्य कारणों से बने निशान को दूर करने के लिए किया जा सकता है। शहद के साथ घी का उपयोग लेप के रूप में प्रभावित क्षेत्र पर लगाने के लिए कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस मिश्रण का सेवन हानिकारक हो सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

मस्तिष्क स्वास्थ्य में सुधार के लिए

एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित रिसर्च पेपर के अनुसार, आयुर्वेद में घी को स्मरण शक्ति बढ़ाने वाले रसायन के रूप में प्रस्तुत किया गया है। याददाश्त में सुधार के लिए घी का इस्तेमाल एक ब्रेन टॉनिक के रूप में किया जा सकता है। हालांकि, मस्तिष्क स्वास्थ्य में सुधार के लिए घी पर कई वैज्ञानिक शोध भी हो चुके हैं, लेकिन अभी भी स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है कि मस्तिष्क के लिए घी पूरी तरह से कारगर है या नहीं।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

गर्भावस्था में घी के फायदे

घी में मैजूद औषधीय गुण गर्भवती और उसके शिशु के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं। घी को सिंघाड़ा पाउडर 1 टेबल स्पून और गुनगुने दूध के साथ सेवन करने से प्लेसेंटा (गर्भनाल) की अवस्था ठीक रहती है। चावल और दही के साथ घी का सेवन भ्रूण के दिल के फायदेमंद हो सकता है। छठे महीने में चावल के साथ गाय का घी भ्रूण के मस्तिष्क के विकास के लिए उपयोगी हो सकता है। गाय के घी में भुने हुए गार्डन क्रेस सीड के बीजों को दूध और चीनी के साथ मिलाकर सेवन करने से यह गर्भावस्था के दौरान महिला को कमजोरी और एनीमिया से बचाने में मदद कर सकता है।

वहीं, डॉक्टरों की मानें तो घी फैट सॉल्युबल विटामिन्स का अच्छा स्रोत है। घी में मौजूद विटामिन डी, जो कि एक फैट सॉल्युबल विटामिन है, थायराइड ग्रंथि को रेगुलेट कर सकता है और यह प्रेगनेंसी में महत्वपूर्ण है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

आंखों के लिए

घी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है विटामिन-ए। माना जाता है कि विटामिन-ए की कमी से आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है। वहीं, घी के सेवन से विटामिन-ए की अच्छी मात्रा मिलती है, जो इस दोष को दूर करने के लिए कारगर हो सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

विटामिन ए

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन ए की प्रमुख भूमिका होती है। विटामिन ए स्वस्थ दांतों, कंकाल और सॉफ्ट टिशु के साथ ही त्वचा की उम्र को बढ़ने से बचाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि यह आंख के रेटिना में रंगद्रव्य पैदा करता है। वहीं, घी को विटामिन एक का अच्छा स्रोत माना जाता है। ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य के लिए घी को आहार में शामिल करने के कई फायदे हासिल किए जा सकते हैं।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

त्वचा की देखभाल के लिए

घी को फटे होंठ ठीक करने से लेकर चेहरे पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। घी में कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की स्केलिंग यानी त्वचा का सूखापन, इरिथेमा, जिसमें त्वचा में सूजन व संक्रमण के कारण लालपन हो जाता है, व प्रुरिटिस यानी त्वचा की खुजली की शिकायत को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

हृदय को स्वस्थ रखने के लिए

रक्त में मौजूद हानिकारक कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा के कारण हृदय संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की ओर से प्रकाशित वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, घी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में घी को मिलाने से एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव पाया जाता है, जो हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

कैंसर की रोकथाम के लिए

कैंसर से बचने के लिए घी का सेवन किया जा सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, घी में कार्सिनोजन यानी कैंसर के असर को कम करने के गुण पाए जाते है। साथ ही घी कैंसर को बढ़ाने वाले ट्यूमर की पनपने से रोक सकता है। इसके अलावा घी में मिलने वाला लिनोलिक एसिड कोलन कैंसर को भी रोकने का काम कर सकता है।

साथ ही ध्यान रहे कि कैंसर घातक बीमारी है। अगर कोई इसकी चपेट में है, तो उचित मेडिकल ट्रीटमेंट जरूरी है। सिर्फ घरेलू उपचार के सहारे रहना सही निर्णय नहीं है। साथ ही कैंसर की अवस्था में घी का सेवन करना है या नहीं और कितना करना है, इस बारे में डॉक्टर ही बेहतर बता सकते हैं।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

वजन कम करने के लिए

अगर बात हो वजन कम करने की, तो घी के सेवन से इसे नियंत्रित कर लोगों को फिट बनाया जा सकता है। एक रिसर्च के अनुसार, ऑक्सीडाइज घी में सैचुरेटेड फैटी एसिड और ओलिक एसिड पाए जाते हैं। ये दोनों घटक वजन को बढ़ने से रोकते हैं और बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

सैचुरेटेड फैटी एसिड, जो कि शॉर्ट चेन फैटी एसिड होते हैं, फैट बर्निंग में मदद कर सकते हैं। विशेष रूप से, शरीर के अधिक फैट वाले हिस्सों में जमा वसा को कम करने में सहायक हो सकता है। इसके अलावा, एक अन्य शोध में पाया गया है कि पाचन क्रिया को धीमा करने के लिए घी पेट में एसिड के स्राव को बढ़ाता है और पाचन क्रिया धीमी होने से भी मोटापा कम करने में फायदा मिल सकता है।

इसके अलावा, डॉक्टरों का कहना है कि जब घी को भोजन में शामिल किया जाता है, तो यह खाने के ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करता है। इससे बेहतर मेटाबॉलिज्म होता ही है, साथ ही ब्लड में शुगर की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ती है, जो कि मधुमेह के मरीजों के लिए भी उपयोगी हो सकता है। ऐसे में दोपहर के खाने में घी को शामिल करना उपयोगी हो सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

अच्छे पाचन के लिए

आयुर्वेद के अनुसार, घी पचाने में आसान होता है। यह खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य तेलों के मुकाबले पेट के लिए हल्का होता है। खासकर, गाय का घी पाचन तंत्र को बेहतर करता है। संभवत, इसलिए गर्भवती महिलाओं को शुरुआती महीनों में होने वाली कब्ज, मतली और उल्टी की समस्या को कम करने के लिए भोजन में घी शामिल करने की सलाह दी जाती है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घी खाने के फायदे

स्वस्थ रहने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर होना जरूरी है। वहीं, अक्सर बीमार रहने और जल्दी बीमारी से न उबर पाने वालों के लिए भी घी फायदेमंद माना जा सकता है। यह कमजोर होती रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। दरअसल, घी में कंजगेटेड लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है। यह एसिड रोग प्रतिरोधक क्षमता को ठीक करने के साथ ही शारीरिक कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, घी एक लुब्रीकेंट की तरह काम कर सकता है और स्पाइन को स्थिरता और ताकत दे सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

मजबूत हड्डियों के लिए

हड्डियों का जल्दी टूट जाना और उनके जुड़ने में दिक्कत होना, कमजोर हड्डियों की निशानी होती है। ऐसा शरीर में विटामिन-के की कमी के कारण होता है। भैंस के दूध से बने घी में विटामिन-के की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही उनके विकास में सहायक हो सकता है।

ghee health benefits,nutritional advantages of ghee,benefits of consuming ghee,ghee for health and wellness,clarified butter health benefits,ghee positive effects on health,ghee and its medicinal properties,ghee role in a healthy diet,ghee impact on overall health,ghee health-promoting properties,ghee and ayurveda benefits,organic ghee health advantages,ghee role in traditional medicine,ghee nutritional value,pure ghee health benefits,ghee for digestive health,ghee for skincare benefits,grass-fed ghee benefits,ghee for brain health,ghee for weight management

एक साथ नहीं खाना चाहिए घी और शहद

घी के साथ शहद का उपयोग नहीं करना चाहिए। इन दोनों का मिश्रण नकारात्मक परिणाम दे सकता है।

ज्यादा घी खाने या पीने से होता है नुकसान

- घी के ज्यादा सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ सकती है, जो हृदय रोगों के लिए हानिकारक है। इसके अलावा, इसका अधिक सेवन अपच और दस्त की समस्या का कारण बन सकता है। यही वजह है घी के फायदे हासिल करने के लिए इसे सीमित मात्रा में आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है।

- घी में विटामिन ए की अच्छी मात्रा पाई जाती है। विटामिन ए का अधिक मात्रा में सेवन करने से सिरदर्द, भूख में कमी और उल्टी के साथ-साथ श्वास नली के जाम होने का खतरा हो सकता है।

- घी के ज्यादा सेवन से शरीर में उच्च स्तर के सैचुरेटेट फैटी एसिड और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ सकती है, इनकी बड़ी हुई मात्रा को हृदय रोगों के लिए हानिकारक माना गया है।

- घी की तासीर गर्म होती है इसलिए अधिक सेवन शरीर में गर्मी बढ़ा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com