औषधीय गुणों से भरपूर बथुआ, खाने से मिलता है कई बीमारियों से छुटकारा

By: Geeta Mon, 29 May 2023 3:14:43

औषधीय गुणों से भरपूर बथुआ, खाने से मिलता है कई बीमारियों से छुटकारा

बथुआ एक ऐसी सब्जी है जिसके गुणों से ज्यादातर लोग अपरिचित हैं। ये छोटा-सा दिखने वाला हराभरा पौधा काफी फायदेमंद होता है। बथुए में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, बथुआ न सिर्फ पाचनशक्ति बढ़ाता बल्कि अन्य कई बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है। गुजरात में इसे चील भी कहते है। बथुआ एक ऐसी सब्जी या साग है, जो गुणों की खान होने पर भी बिना किसी विशेष परिश्रम और देखभाल के खेतों में स्वत: ही उग जाता है। एक डेढ़ फुट का यह हराभरा पौधा कितने ही गुणों से भरपूर है। बथुआ के परांठे और रायता तो लोग चटकारे लगाकर खाते हैं, लेकिन वे इसके औषधीय गुणों से ज्यादा परिचित नहीं है, इसकी पत्तियों में सुगंधित तैल, पोटाश तथा अलवयुमिनॉयड पाये जाते हैं। दोष कर्म की दृष्टि से यह त्रिदोष (वात, पित, कफ) को शांत करने वाला है।

आयुर्वेदिक विद्वानों ने बथुआ को भूख बढ़ाने वाला पित्तशामक मलमूत्र को साफ और शुद्ध करने वाला माना है। यह आंखों के लिए उपयोगी तथा पेट के कीड़ों का नाश करने वाला है। यह पाचनशक्ति बढ़ाने वाला, भोजन में रुचि बढ़ाने वाला, पेट की कब्ज मिटाने वाला और स्वर (गले) को मधुर बनाने वाला है। गुणों में हरे से ज्यादा लाल बथुआ अधिक उपयोगी होता है। इसके सेवन से वात, पित्त, कफ के प्रकोप का नाश होता है और बल-बुद्धि बढ़ती है। लाल बथुआ के सेवन से बूंद-बूंद पेशाब आने की तकलीफ में लाभ होता है। टीबी की खांसी में इसको बादाम के तेल में पकाकर खाने से लाभ होता है। नियमित कब्ज वालों को इसके पत्ते पानी में उबाल कर शक्कर (चीनी नहीं) मिला कर पीने से बहुत लाभ होता है। यही पानी गुर्दे तथा मसाने के लिए भी लाभकारी है। इस पानी से तिल्ली की सूजन में लाभ होता है। सूजन अधिक हो तो उबले पत्तों को पीसकर तिल्ली पर लेप लगाएं। लाल बथुआ हृदय को बल देने वाला, फोड़े-फुंसी, मिटाकर खून साफ करने में भी मददगार है।

बथुआ लीवर के विकारों को मिटा कर पाचन शक्ति बढ़ाकर रक्त बढ़ाता है। शरीर की शिथिलता मिटाता है। लिवर के आसपास की जगह सख्त हो, उसके कारण पीलिया हो गया हो तो छह ग्राम बथुआ के बीज सवेरे शाम पानी से देने से लाभ होता है। बीजों को सिल पर पीस कर उबटन की तरह लगाने से शरीर का मैल साफ होता है, चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं। तिल्ली की बीमारी और पित्त के प्रकोप में इसका साग खाना उपयोगी है। इसका रस जरा-सा नमक मिलाकर दो-दो चम्मच दिन में दो बार पिलाने से पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलता है। पत्तों के रस में मिश्री मिला कर पिलाने से पेशाब खुल कर आता है। इसका साग खाने से बवासीर में लाभ होता है। पखाना खुलकर आता है। दर्द में आराम मिलता है। इसके काढ़े से रंगीन तथा रेशमी कपड़े धोने से दाग धब्बे छूट जाते हैं और रंग सुरक्षित रहते हैं। अरुचि, अर्जीण, भूख की कमी, कब्ज, लिवर की बीमारी पीलिया में इसका साग खाना बहुत लाभकारी है। सामान्य दुर्बलता बुखार के बाद की अरुचि और कमजोरी में इसका साग खाना हितकारी है। धातु दुर्बलता में भी बथुए का साग खाना लाभकारी है।

बथुआ आमाशय को बलवान बनाता है, गर्मी से बढ़े हुए यकृत को ठीक करता है। बथुए का उबाला हुआ पानी अच्छा लगता है तथा दही में बनाया हुआ रायता स्वादिष्ट होता है, यह शुक्रवर्धक भी है। किसी भी तरह बथुआ नित्य सेवन करें।

बथुआ खाने के स्वास्थ्य लाभ

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

फुंसी, फोड़े, सूजन में उपयोगी

फुंसी, फोड़े, सूजन पर बथुए को कूटकर सौंठ और नमक मिलाकर गीले कपड़े में बांधकर कपड़े पर गीली मिट्टी लगाकर आग में सेकें। सिकने पर गर्म-गर्म बांधें। फोड़ा बैठ जाएगा या पककर शीघ्र फूट जाएगा।

रक्तपित्त

कच्चे बथुए का रस 1 कप में स्वादानुसार मिलाकर एक बार नित्य पीते रहने से कृमि मर जाते हैं। बथुए के बीज एक चम्मच पिसे हुए शहद में मिलाकर चाटने से भी कृमि मर जाते हैं तथा रक्तपित्त ठीक हो जाता है।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

रखें निरोग

बथुए का साग जितना अधिक से अधिक सेवन किया जाए, निरोग रहने के लिए उपयोगी है। बथुए का सेवन कम से कम मसाले डालकर करें। नमक न मिलाएं तो अच्छा है, यदि स्वाद के लिए मिलाना पड़े तो सेंधा नमक मिलाएं और गाय या भैंस के घी से छौंक लगाएं।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

पथरी

पथरी हो तो 1 गिलास कच्चे बथुए के रस में शकर मिलाकर नित्य सेवन करें तो पथरी टूटकर बाहर निकल आएगी। जुएं, लीखें हों तो बथुए को उबालकर इसके पानी से सिर धोएं तो जुएं मर जाएंगी तथा बाल साफ हो जाएंगे।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

मासिक धर्म

मासिक धर्म रुका हुआ हो तो 2 चम्मच बथुए के बीज एक गिलास पानी में उबालें। आधा रहने पर छानकर पी जाएं। मासिक धर्म खुलकर साफ आएगा। आंखों में सूजन, लाली हो तो प्रतिदिन बथुए की सब्जी खाएं।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

पेशाब के रोग

बथुआ 1/2 किलो, 3 गिलास पानी, दोनों को उबालें और फिर पानी छान लें। बथुए को निचोड़कर पानी निकालकर यह भी छाने हुए पानी में मिला लें। स्वाद के लिए नीबू, जीरा, जरा सी काली मिर्च और सेंधा नमक लें और पी जाएं। इस प्रकार तैयार किया हुआ पानी दिन में तीन बार लें। इससे पेशाब में जलन, पेशाब कर चुकने के बाद होने वाला दर्द, टीस उठना ठीक हो जाता है, दस्त साफ आता है। पेट की गैस, अपच दूर हो जाती है। पेट हल्का लगता है। उबले हुए पत्ते भी दही में मिलाकर खाएं।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

पेट के रोग

जब तक मौसम में बथुए का साग मिलता रहे, नित्य इसकी सब्जी खाएं। बथुए का रस, उबाला हुआ पानी पीएं, इससे पेट के हर प्रकार के रोग यकृत, तिल्ली, अजीर्ण, गैस, कृमि, दर्द, अर्श पथरी ठीक हो जाते हैं।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

कब्ज

बथुआ आमाशय को ताकत देता है, कब्ज दूर करता है, बथुए की सब्जी दस्तावर होती है, कब्ज वालों को बथुए की सब्जी नित्य खाना चाहिए। कुछ सप्ताह नित्य बथुए की सब्जी खाने से सदा रहने वाला कब्ज दूर हो जाता है। शरीर में ताकत आती है और स्फूर्ति बनी रहती है।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

दाद, खुजली में उपयोगी

सफेद दाग, दाद, खुजली, फोड़े आदि चर्म रोगों में नित्य बथुआ उबालकर, निचोड़कर इसका रस पिएं तथा सब्जी खाएं। बथुए के उबले हुए पानी से चर्म को धोएं। बथुए के कच्चे पत्ते पीसकर निचोड़कर रस निकाल लें। दो कप रस में आधा कप तिल का तेल मिलाकर मंद-मंद आग पर गर्म करें। जब रस जलकर पानी ही रह जाए तो छानकर शीशी में भर लें तथा चर्म रोगों पर नित्य लगाएं। लंबे समय तक लगाते रहें, लाभ होगा।

bathua health benefits,bathua nutritional value,bathua medicinal properties,health benefits of eating bathua,bathua leaf benefits,bathua plant benefits,bathua for weight loss,bathua for digestion,bathua for detoxification,bathua for heart health,bathua for immunity,bathua for skin health,bathua for bone health,bathua for respiratory health,bathua recipes and health benefits

गुर्दा रोग में फायदेमंद

मूत्राशय, गुर्दा और पेशाब के रोगों में बथुए का साग लाभदायक है। पेशाब रुक-रुककर आता हो, कतरा-कतरा सा आता हो तो इसका रस पीने से पेशाब खुल कर आता है।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों की छुट्टियों में ले जाना हैं बच्चों को घुमाने, महाराष्ट्र के ये राष्ट्रीय उद्यान रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

# क्या आपका बच्चा भी बोलने लगा हैं झूठ, जानें इसके कारण और आदत में सुधार के तरीके

# कई खतरनाक बीमारियों का कारण बनते हैं मच्छर, शुरू कर दीजिए सावधानी बरतना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com