शरीर और दिमाग के लिए छुट्टी की तरह मानें नींद! कम सोने से होते हैं ये नुकसान

By: Nupur Rawat Fri, 09 July 2021 5:34:12

शरीर और दिमाग के लिए छुट्टी की तरह मानें नींद! कम सोने से होते हैं ये नुकसान

नींद हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि सोने के दौरान ही हमारा शरीर अपनी मरम्मत करता है। नींद को अपने शरीर और दिमाग के लिए छुट्टी की तरह मानें, और छुट्टी की ज़रूरत किसको नहीं होती! अगर आप पर्याप्त नींद नहीं पा रहे हैं तो इसके कई बुरे असर पड़ सकते हैं आपकी सेहत पर।

कम सोने से आपका शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ता है
हमारे संपूर्ण शारीरिक कल्याण को नियंत्रित करने के लिए नींद अत्यंत महत्वपूर्ण है+ अच्छी नींद क्षतिग्रस्त या रक्त वाहिकाओं, मांसपेशियों और ऊतकों की मरम्मत करने में मदद करती है। लगातार नींद का अभाव है हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, गुर्दों के विकारों, स्ट्रोक, और मधुमेह से संबंधित पाया गया है। नींद का अभाव मोटापा बढ़ने की संभावना बढ़ाता है।
अच्छी नींद एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली का निर्माण करने में भी मदद करती है, जो आपके शरीर को वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों से बचाव में मदद करती है। नींद की कमी आपको अपने आसपास के हानिकारक संदूषकों और रोगाणुओं से अधिक संवेदनशील बना देती है।

not sleeping properly,proper sleep,healthy living,Health tips ,कम सोने के नुकसान

नींद पूरी नहीं होने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जैसे की –

- कम सोने से कई सारी बीमारियों का खतरा हो सकता है,
- पूरी नींद न ले पाने से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है,
- नींद की कमी होने से थकावट होने लगती है,
- कम सोने के नुक्सान से प्रजनन समस्याएं बढ़ती है,
- नींद पूरी न होने के नुकसान से वजन बढ़ना,
- कम सोने के नुकसान में अवसाद भी कारण बन सकता है,
- पर्याप्त न सोने के नुकसान से समय से पहले बुढ़ापा,
- कम सोने से उच्च रक्तचाप की समस्या,
- कम सोने के नुकसान की वजह से श्वसन समस्याएं भी हो सकती है,
- पाचन तंत्र के लिए खराब है कम सोना।

अच्छी और पर्याप्त नींद न मिलने से हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

1.मधुमेह
2. ऑस्टियोपोरोसिस
3. कैंसर
4. हार्ट अटैक
5. मानसिक स्थिति पर असर

not sleeping properly,proper sleep,healthy living,Health tips ,कम सोने के नुकसान

नींद की आवश्यकता हर व्यक्ति के लिए अलग होती है, लेकिन एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति को प्रति रात 7 से 9 घंटे की नींद के बीच की जरूरत होती है। नीचे दी गयी टेबल आपको बता रही है की आपको आयु की हिसाब से कितने घंटे सोना चाहिए। यह जानकारी यूयेसे की नेशनल स्लीप फाउंडेशन द्वारा दी गयी है। तो इसे ध्यान से देखें और अवश्य रोज़ ही पूरी नींद सोयें।
जैसे आपके फोन को रीचार्ज करने की जरूरत होती है, आपके दिमाग को भी रीचार्ज करने की जरूरत होती है। अच्छी नींद आपके मस्तिष्क में नए तंत्रिका पथ बनाकर आपको अगले दिन नई जानकारी सीखने, बनाए रखने और उपयोग करने में मदद करती है। अच्छी नींद आपको अधिक स्पष्ट रूप से सोचने, समस्याओं को हल करने, रचनात्मक तरीके से सोचने, निर्णय लेने और ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाती है। अगर कम सोएंगे तो इन सभी लाभ से वंचित रह जाएँगे।
आपको यह बताने के लिए अध्ययन की आवश्यकता नहीं है कि नींद की कमी आपको चिड़चिड़ा, जल्दी से नाराज, आवेगी, और मूडी बना देती है। इसके अलावा, कम नींद आत्महत्या की प्रवृत्ति, अवसाद, ध्यान की कमी, और जोखिम लेने के व्यवहार से जुड़ी पाई गयी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com