कैंसर के सफल इलाज के बाद भी जरूरी हैं एहतियात बरतना, रखें इन बातों का ध्यान

By: Ankur Sat, 13 Aug 2022 3:29:05

कैंसर के सफल इलाज के बाद भी जरूरी हैं एहतियात बरतना, रखें इन बातों का ध्यान

कैंसर का नाम सुनते ही मन में एक अजीब सा भय उठने लगता हैं क्योंकि इस गंभीर और जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कैंसर की इस बीमारी में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। हांलाकि समय पर इसका उचित इलाज लिया जाए तो इसे हराया जा सकता हैं। लेकिन कैंसर के सफल इलाज के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी होता हैं ताकि सेहत के साथ कोई खिलवाड़ ना हो। कैंसर से ठीक हो चुके लोगों में कैंसर होने की संभावना दोबारा बनी रहती है। ऐसे में जरूरी हैं कि अपनी जीवनशैली को स्वस्थ और व्यवस्थित बनाया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैंसर के सफल इलाज के बाद भी आपको किन बातों का ध्यान रखना हैं।

cancer,health care after cancer recovery,cancer treatment healthy life,healthy living,Health tips

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट कैंसर से ठीक हो चुके लोगों में कैंसर की पुनरावृत्ति, हृदय रोग और डायबिटीज से बचाव में मदद करती है। अधिक वजन कैंसर के जोखिम को बढ़़ाता है। इसलिए आपको अपने वजन को नियंत्रण में रखना जरूरी होता है। अपनी डाइट में विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फल, साबुत अनाज, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट शामिल करें। हर रोज़ कम से कम 2-3 कप सब्जियां और फल खाने की कोशिश करें। रिफाइंड यानी सफेद मैदा या शक्कर की जगह पर मोटे अनाज वाले खाद्य पदार्थ खाएं। अधिक वसा वाले मीट को सीमित करें। हॉट डॉग, डेली मीट और बेकन जैसे परिष्कृत मीट का सेवन कम से कम करें। अगर आप शराब पीते हैं, तो हर दिन 1 पेग से ज्यादा शराब न पिएं। अधिक तेल वाले, भूने हुए, नमकीन या मसालेदार भोजन को नजरअंदाज करें और संतुलित एवं हल्का आहार लें।

cancer,health care after cancer recovery,cancer treatment healthy life,healthy living,Health tips

नियमित जांच करवाते रहें

इलाज खत्म हो जाने के कई सालों बाद तक आपको डॉक्टर से जांच कराने की जरूरत बनी रहेगी। इन जांचों में शारीरिक जांचें और खून की जांचें शामिल हो सकती हैं जिनके आधार पर कैंसर की वापसी के बारे में पता चलने में मदद मिल सकती है। छाती के एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई (MRIs) की जरूरत भी पड़ सकती है। अगर किसी कैंसर पीड़ित की सर्जरी होती है तो डॉक्टर्स निश्चित तौर पर कैंसर सेल्स को हटाने का पूरा प्रयास करते हैं, बावजूद कुछ सेल्स बच जाते हैं। ऑपरेशन के पहले ये सेल्स टूटकर बिखर जाते हैं और शरीर में रह जाते हैं। बाद में ये बढ़ते हैं। ऐसे में कीमोथेरपी, रेडियोथेरपी, हॉर्मोन थेरपी या बॉयोलॉजिकल थेरपी जारी रखना चाहिए ताकि शरीर के भीतर बचे सेल्स नष्ट हो सकें।

cancer,health care after cancer recovery,cancer treatment healthy life,healthy living,Health tips

फिजिकल फिटनेस

शारीरिक रूप से सक्रिय रहना भी कैंसर के खतरे को कम कर सकता है। नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से प्रतिरक्षा प्रणाली के कार्य में सुधार होता है। इससे वजन भी नियंत्रण में रहता है। इसलिए कैंसर से ठीक हुए लोगों को रोजाना एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। खुद को फिजिकली एक्टिव रखना चाहिए। एक्टिव रहने के लिए तैराकी, एरोबिक्स, रस्सी कूदना, दौड़ना, फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेल खेलकर भी आप खुद को फिजिकली फिट रख सकते हैं। कैंसर के इलाज के बाद अक्सर जरूरत से ज्यादा थकान महसूस होने लगती है। कैंसर पीड़ितों को योग और मेडिटेशन के साथ नियमित व्यायाम करना चाहिए।

cancer,health care after cancer recovery,cancer treatment healthy life,healthy living,Health tips

वजन पर रखें नियंत्रण

कैंसर उपचार के बाद मरीजों में वजन घटने या बढ़ने की समस्या हो सकती है, लेकिन इसकी बहुत अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए। हालांकि, कैंसर के मरीजों में वजन घटना बेहद आम बात है, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं में मोटापा एक बड़ी समस्या है। लिहाजा वजन घटने को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन 450 कैलरी तक आहार लेना जरूरी है। हल्का भोजन करें और कैंसर उपचार कराने से पहले प्रोटीन से भरपूर भोजन करने से परहेज करें, ताकि प्रतिकूलता से बचाव में मदद मिल सके। कैंसर उपचार के बाद मरीजों को पर्याप्त पानी पीना चाहिए और कार्डियो ऐक्टिविटीज करनी चाहिए।

cancer,health care after cancer recovery,cancer treatment healthy life,healthy living,Health tips

शराब और धूम्रपान से दूर रहें

वैसे तो सभी लोगों को शराब या धूम्रपान से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। लेकिन कैंसर से ठीक हुए लोगों को इनका सेवन पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। शराब और धूम्रपान कई गंभीर बीमारियों को न्यौता दे सकता है। साथ ही यह कैंसर की पुनरावृत्ति का कारण भी बन सकता है। इसलिए कैंसर के इलाज के बाद कभी भी धूम्रपान या शराब नहीं लेना चाहिए। शराब का सेवन हृदय रोग, डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकता है। सिगरेट फेफड़ों के कैंसर का जोखिम कारक होता है।

cancer,health care after cancer recovery,cancer treatment healthy life,healthy living,Health tips

तनाव से बचें

कैंसर के इलाज के बाद आपको तनाव मुक्त रहना जरूरी है। तनाव या चिंता कई सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। ऐसे में कैंसर पुनरावृत्ति को रोकने के लिए तनाव बिल्कुल न लें। आपको अधिक तनाव, अधिक सोचने और हताशा से बचना चाहिए, ये आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। तनाव मुक्त रहने के लिए ध्यान लगाएं और योग का अभ्यास करें। अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएं। एक दिन में 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। इसके साथ ही म्यूजिक थेरपी के माध्यम से भी उन्हें बेहतर महसूस हो सकता है और वे ऊर्जावान महसूस करते हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल को सेहतमंद रखना हैं तो महिलाएं आज से ही शुरू करें ये 9 काम, जिएं स्वस्थ जिंदगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com