अनिद्रा की समस्या को दूर करेंगे ये 6 योगासन, सुकून से पूरी कर पाएंगे नींद

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Jan 2024 09:01:21

अनिद्रा की समस्या को दूर करेंगे ये 6 योगासन, सुकून से पूरी कर पाएंगे नींद

नींद किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के जीवन का मूल आधार होता हैं। पर्याप्त नींद शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ ही आने वाली कई बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं। आज के समय में बहुत से लोगों को अनिद्रा की समस्या होने लगी है। काफी थकान होने के बाद भी रात में नींद नहीं आती है। इससे अगले दन शरीर में थकान बनी रहती हैं और किसी भी काम में मन नहीं लग पाता हैं। अनिद्रा से ग्रस्त लोग थकान, ऊर्जा में कमी, एकाग्रता में कमी, मूड खराब होना आदि दिक्कतों का सामना करते हैं। ऐसे में आप योग की मदद ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे योगासन की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें करने से आप सुकून से अपनी नींद पूरी कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन योगासन के बारे में...

sleep-enhancing yoga poses,yoga for better sleep,insomnia-relief yoga asanas,yoga poses for sleeplessness,restful sleep yoga exercises,sleep-improving yogic postures,yoga sequence for better sleep,relaxing yoga poses for insomnia,calming yoga asanas for sleep,yoga flow to combat sleeplessness,sleep-supporting yoga movements,yoga poses aiding sleep quality,yoga therapy for sleep troubles

बालासन

नियमित रूप से बालासन योग करने से स्ट्रेस लेवल कम होता है। इस योगासन की मदद से आपका मन शांत रहता है, जिससे आपको अच्छी नींद आती है। यह एक बहुत ही आरामदायक मुद्रा है, जो आपके नर्वस सिस्टम को बेहतर करता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योगा मैट को वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब अपने सिर को धीरे-धीरे झुकाते हुए जमीन पर ले जाएं। अपने दोनों हाथों को फर्श पर सामने की ओर सीधे रखें। इस मुद्रा में कम से कम 2 से 3 मिनट तक रहने की कोशिश करें।

sleep-enhancing yoga poses,yoga for better sleep,insomnia-relief yoga asanas,yoga poses for sleeplessness,restful sleep yoga exercises,sleep-improving yogic postures,yoga sequence for better sleep,relaxing yoga poses for insomnia,calming yoga asanas for sleep,yoga flow to combat sleeplessness,sleep-supporting yoga movements,yoga poses aiding sleep quality,yoga therapy for sleep troubles

पश्चिमोत्तासन

दिमाग को शांत तथा आराम करने के लिए इस आसन को किया जाता है। इसे करने के लिए अपने पैरों को सीधा जमीन पर फैलाकर बैठ जाएं। अब अपने हाथों को सिर के ऊपर ले जाएँ तथा धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें। अपने हाथों की उँगलियों से अपने पैरों की उँगलियों को छूने का प्रयास करें तथा अपने सिर को घुटनों से लगाने का प्रयास करें। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने पैरों की उँगलियों को न छू पायें लेकिन धीरे-धीरे अभ्यास के द्वारा इसमें सुधार होता जाएगा।

sleep-enhancing yoga poses,yoga for better sleep,insomnia-relief yoga asanas,yoga poses for sleeplessness,restful sleep yoga exercises,sleep-improving yogic postures,yoga sequence for better sleep,relaxing yoga poses for insomnia,calming yoga asanas for sleep,yoga flow to combat sleeplessness,sleep-supporting yoga movements,yoga poses aiding sleep quality,yoga therapy for sleep troubles

शवासन

शवासन को नियमित रूप से करने से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है। कई शोधों में भी इस बात का दावा किया जा चुका है कि शवासन योग का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है। अच्छी और गहरी नींद के लिए रोजाना शवासन को सोने से पहले 5 से 10 मिनट तक करना चाहिए। कई शोधों के अनुसार शवासन करने से स्लीपिंग हार्मोंस और स्लीपिंग सेल्स एक्टिवेट हो जाते हैं, जिस कारण अच्छी और गहरी नींद आती है। इसके लिए योग मैट पर या बेड पर पीठ के बल लेट जाएं। दोनों पांवों को फैला लें। दोनों पांवों के बीच कम से कम 1-1।5 फीट की दूरी होनी चाहिए। अपने दोनों हाथों को शरीर से दूर करें। बॅाडी की पूरी तरह रिलैक्स हो जाने के बाद धीरे- धीरे सांस लें और धीरे- धीरे ही छोड़ें। 5 से 10 मिनट तक ऐसा करते रहें। इस योगासन को रोजाना सोने से पहले करें।

sleep-enhancing yoga poses,yoga for better sleep,insomnia-relief yoga asanas,yoga poses for sleeplessness,restful sleep yoga exercises,sleep-improving yogic postures,yoga sequence for better sleep,relaxing yoga poses for insomnia,calming yoga asanas for sleep,yoga flow to combat sleeplessness,sleep-supporting yoga movements,yoga poses aiding sleep quality,yoga therapy for sleep troubles

उत्तानासन

रात में गहरी और अच्छी नींद लाने के लिए नियमित रूप से उत्तानासन करें। इस योग की मदद से आप तनावमुक्त रहेंगे। उत्तानासन नियमित रूप से करने से आपका नर्वस सिस्टम ठीक रहता है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर रहता है। उत्तानासन करने के लिए सबसे पहले योगा मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों पैरों को आपस में छिपकाएं और हाथों को सीधा करके ऊपर की ओर उठाएं। अब हाथ को ऊपर रखते हुए कमर से खुद को नीचे की ओर झुकाएं। इस दौरान दोनों हाथों से अपने पैरों के पंजों को छूने की कोशिश करें। इस मुद्रा में करीब 60 से 90 सेकंड के लिए रहें और पुन: अपनी मुद्रा में वापस आ जाएं।

sleep-enhancing yoga poses,yoga for better sleep,insomnia-relief yoga asanas,yoga poses for sleeplessness,restful sleep yoga exercises,sleep-improving yogic postures,yoga sequence for better sleep,relaxing yoga poses for insomnia,calming yoga asanas for sleep,yoga flow to combat sleeplessness,sleep-supporting yoga movements,yoga poses aiding sleep quality,yoga therapy for sleep troubles

विपरीत करनी योग

विपरीत करनी योग नियमित रूप से करने से आपके शरीर को आराम मिलता है। गहरी नींद के लिए आप इस योग को नियमित रूप से जरूर करें। आपके शरीर के थकान और तनाव को कम करने में यह मददगार हो सकता है। विपरीत करनी योग करने से आपके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके साथ ही इस आसन से अनिद्रा की शिकायत दूर होती है। इसके लिए सबसे पहले योगा मैट को दीवार के सहारे बिछाएं। अब इस मैट पर लेट जाएं और अपने पैरों को दीवार के सहारे टिकाएं। इस स्थिति में कमर पर 90 डिग्री का कोण बनना चाहिए। इस दौरान अपने हाथों को फर्श पर सीधा रखें। करीब 5 से 15 मिनट के लिए इसी मुद्रा में रहने की कोशिश करें।

sleep-enhancing yoga poses,yoga for better sleep,insomnia-relief yoga asanas,yoga poses for sleeplessness,restful sleep yoga exercises,sleep-improving yogic postures,yoga sequence for better sleep,relaxing yoga poses for insomnia,calming yoga asanas for sleep,yoga flow to combat sleeplessness,sleep-supporting yoga movements,yoga poses aiding sleep quality,yoga therapy for sleep troubles

शशांकासन

शशांकासन योग अच्छी नींद के लिए बेहद आवश्यक है। रोजाना सोने से पहले इस आसन को करने से अनिद्रा से राहत मिलती है। शशांकासन योग को करने से एकाग्रता को बढ़ावा मिलता है और मन शांत स्थिति में रहता है। इस आसन को करने के लिए व्रजासन में बैठ जाएं और अपनी मुठ्ठी के अंदर अंगूठे को दबाकर रख लें। अब अपनी मुठ्ठी को पेट पर रखकर गहरी लंबी सांस छोड़े। अब अपने पेट के सहारे नीचे झुके जिससे आपका माथा जमीन पर छू जाएं। इस प्रक्रिया को 15 मिनट तक दोहराते रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com