पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन शुक्रवार को बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और अपनी दोनों बेटियों रेनी व अलीसा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों से बातें की और उनकी ओर से पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। लाइव चैट में फैंस ने सुष्मिता की फैमिली पर खूब प्यार बरसाया। हालांकि कुछ सवालों पर सुष्मिता और रोहमन थोड़ा असहज हो गए।
दरअसल एक फैन ने सुष्मिता के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। इससे पहले कि सुष्मिता जवाब देतीं, रोहमन ने दृढ़ता से 'नहीं' में जवाब दिया। इस पर सुष्मिता की बेटी अलीसा ने रोहमन से कहा कि ये सवाल उनकी मां के लिए था, उनसे नहीं। तो रोहमन बोले लेकिन मैंने उनकी ओर से केवल उत्तर दिया है, नहीं। अलीसा की गुजारिश पर सुष्मिता ने जवाब दिया, जो ना ही था।
एक फैन ने रोहमन को बोला आई लव यू, तो सुष्मिता…
एक अन्य फैन
ने रोहमन शॉल के लिए अपने प्यार का इजहार किया। फैन ने कहा कि आई लव यू
रोहमन। यह बात सुष्मिता को अखर गई और वे तपाक से बोल पड़ी, बाद में मिलना
तुम। इस पर रोहमन ने कहा, "थैंक्यू, कोई तो बोला।" आपको बता दें कि
सुष्मिता और रोहमन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी
काफी पसंद की जाती है। दोनों साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। इस
इंस्टा लाइव वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- आप
हमेशा मेरा दिन बना देते हो। लव यू।
आर्या के दूसरे सीजन के बारे में सुष्मिता ने दिया यह जवाब
सुष्मिता
से उनके शो आर्या के दूसरे सीजन के बारे में भी पूछा गया, तो उन्होंने कहा
कि मैं आपको बता दूं कि आर्या का आखिरी शेड्यूल बचा हुआ है और यह बहुत
लंबा नहीं है इसलिए जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सुष्मिता ने एक्टिंग में
लंबा ब्रेक ले लिया था, लेकिन पिछले साल डिज्नी + हॉटस्टार की आर्या के साथ
उन्होंने वापसी की। उन्होंने एक ड्रग डीलर की पत्नी की भूमिका निभाई थी।
ड्रग डीलर की अचानक मौत हो जाती है और इस बिजनेस का पूरा दरोमदार सुष्मिता
पर आ जाता है। इसमें चंद्रचूड़ सिंह और सिकंदर खेर भी थे। इसके लिए सुष्मिता
को कई पुरस्कार भी मिले हैं।