पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज शुक्रवार (19 नवंबर) को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फिल्म इंडस्ट्री के साथी उन्हें विश कर रहे हैं। बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने खास अंदाज में सुष्मिता को जन्मदिन की बधाई दी है। रोहमन ने सुष्मिता के साथ एक रोमांटिक थ्रोबैक फोटो शेयर की और उस पर क्यूट सा मैसेज लिखकर उनके लिए प्यार का इजहार किया। फोटो में रोहमन और सुष्मिता दोनों ब्लैक आउटफिट में हैं।
सुष्मिता के चेहरे पर आकर्षक स्माइल दिखाई दे रही है और वे बेहद प्यारी लग रही हैं। रोहमन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बाबूश, सुष्मिता सेन।" उन्होंने अपने नोट में रेड हार्ट और गले वाले इमोजी भी जोड़े। रोहमन और सुष्मिता पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं। रोहमन और सुष्मिता को पहली बार 2018 में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में साथ देखा गया था। सुष्मिता अब जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार की वेबसीरीज आर्या के दूसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं।
बॉब बिस्वास में अभिषेक का दमदार अंदाज, चित्रांगदा हैं हीरोईन
हाल
ही अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया गया
था। शाहरुख खान के प्रोडक्शन की यह फिल्म 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।
अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें अभिषेक दमदार अंदाज में
दिखे। अभिषेक ने भी ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
'नमस्कार। मिलिए बॉब से।' इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी हैं। दोनों की
अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। ट्रेलर की शुरुआत अभिषेक की एंट्री से
होती है। अभिषेक खुद से कहते हुए दिखे, "तुम्हारा नाम बॉब बिस्वास है।
तुम्हें याद है कि तुम्हारी एक पत्नी है, बेटा है, बेटी भी है। याद है
कुछ।"
अगले सीन में वे डॉक्टर से यह कहते हुए दिखे कि उन्हें अभी
कुछ याद नहीं आया। इसके बाद कहा जाता है कि अभिषेक को याददाश्त वापसी के
लिए पुरानी जिंदगी में जाना होगा। ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि अभिषेक
को एक मिशन पर लगाया जाता है। उन पर कई लोगों की हत्या का आरोप पहले से ही
लगा होता है। वे एक सीरियल किलर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म की डायरेक्टर
दीया घोष हैं। शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। यह सुजॉय घोष की 2012 की
थ्रिलर फिल्म 'कहानी' से संबंधित है।
Remember #BobBiswas from Kahaani? #AbhishekBachchan plays the contract killer in new film. Watch trailer here!https://t.co/3ZH0hDmaUn
— Indian Express Entertainment 😷 (@ieEntertainment) November 19, 2021
जानें-किस दिन होगा स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी जर्सी का ट्रेलर रिलीज
शाहिद
कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'जर्सी' की रिलीज डेट बीते दिनों सामने आई थी। यह
फिल्म इस साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब इस फिल्म के
ट्रेलर की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। 'जर्सी' का ट्रेलर 23 नवंबर को
रिलीज होगा। इसके लिए एक ग्रैंड इवेंट ऑर्गनाइज की जाएगी। इस खास मौके पर
शाहिद यूएई से आकर इसका हिस्सा बनेंगे। यह तेलुगु भाषा की सुपरहिट फिल्म
जर्सी का हिंदी रीमेक हैं जिसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है।
इसमें
शाहिद के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और शरद केलकर हैं। जर्सी एक
स्पो र्ट्स ड्रामा है जिसमें एक क्रिलकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है।
कहानी अर्जुन नाम के एक प्रतिभाशाली लेकिन असफल क्रिकेटर के बारे में है।
वह बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए उम्र के 30वें पड़ाव में वापसी करने की
ठानता है।