कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हुई सगाई! सोशल मीडिया पर चल रहा है फैंस की बधाइयों का दौर

By: RajeshM Wed, 18 Aug 2021 6:11:56

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हुई सगाई! सोशल मीडिया पर चल रहा है फैंस की बधाइयों का दौर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, लेकिन अभी तक वे उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं बोले हैं। कुछ दिन पहले ‘शेरशाह’ मूवी की स्क्रीनिंग पर भी उन्होंने मीडिया को चकमा देने की कोशिश की थी। अब यह सुनने में आ रहा है कि कैटरीना और विक्की ने एक गुप्त समारोह में सगाई कर ली है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों के आधार पर ही फैंस सोशल मीडिया पर अपनी रिएक्शंस शेयर कर रहे हैं। सलमान खान को फिर से डंप किए जाने पर खेद जताने से लेकर कपल को बधाई संदेश भेजने तक, यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं।


इस एक्टर ने की थी कैटरीना-विक्की की डेटिंग की पुष्टि

कुछ समय पहले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने कैटरीना और विक्की के रिश्ते के बारे में बोलते हुए कंफर्म किया था कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। जूम के बाय इनवाइट ओनली पर हर्षवर्धन से कथित तौर पर इस बारे में पूछा गया था कि वे किस बॉलीवुड रिश्ते की अफवाह को सच मानते हैं? इस पर एक्टर ने कथित तौर पर जवाब दिया, 'विक्की और कैटरीना एक साथ हैं, यह सच है ... क्या ऐसा कहने के लिए, मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वे इसके बारे में काफी खुले हैं।


ये हैं कैटरीना और विक्की के आगामी प्रोजेक्ट

दोनों कलाकारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ फिल्म जल्द ही 'सूर्यवंशी' फिल्म में नजर आएंगी। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की लिस्ट में फोन भूत, टाइगर 3 जैसी फिल्में शामिल है। कैटरीना और सलमान ने टाइगर 3 की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। दोनों जासूसी थ्रिलर के अंतरराष्ट्रीय चरण की शूटिंग के लिए रूस जा रहे हैं, जिसे महामारी के कारण रोक दिया गया था। 45 दिनों का यह सेशन एक्शन सीन से भरा हुआ है। 'एक था टाइगर' 2012 और 'टाइगर ज़िंदा है' 2017 में रिलीज हुई थी। दूसरी ओर, विक्की की आने वाली फिल्मों की सूची में 'सरदार उधम सिंह' की बायोपिक और 'सैम बहादुर' शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# भारत और युगांडा में मिली नकली Covishield वैक्सीन, 5 और 2ml की शीशी से लगाई गईं 10 डोज; WHO ने जारी की चेतावनी

# पंजाब : छत पर जला हुआ मिला अध्यापिका का शव, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव को बताया कारण

# जेह भी है ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी का हिस्सा! सीता के रोल के लिए 12 करोड़ फीस के सवाल पर करीना बोलीं…

# अपारशक्ति की फिल्म हेलमेट का Trailer रिलीज, हल्के-फुल्के अंदाज में बताई गई है यह ‘राष्ट्रीय समस्या’

# गर्लफ्रेंड को एग्जाम देने से लगा डर तो उसके कपड़े पहन ब्वॉयफ्रेंड पहुंचा परीक्षा देने

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com