भारतीय फुटबॉल टीम भले ही विश्व पटल पर काफी पीछे है, लेकिन यहां के लोगों में इस खेल के प्रति जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। इन दिनों इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर रहे डेविड बेकहम भारत आए हुए हैं और लोगों में उनको लेकर जबरदस्त क्रेज है। वह यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत हैं। बेकहम मुंबई में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल का मजा लेते दिखे थे।
वे सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करते नजर आए। साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ बैठकर मैच का मजा भी लिया। उसी दिन सोनम कपूर ने अपने घर पर बेकहम के लिए पार्टी रखी थी। अब गुरुवार (16 नवंबर) को शाहरुख खान ने अपने बंगले ‘मन्नत’ में बेकहम के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की, जिसके फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं।
एक वीडियो में बेकहम अपनी लग्जरी कार से ‘मन्नत’ के अंदर दाखिल होते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कोट के अंदर व्हाइट शर्ट पहना है। घर के आगे कड़ी सुरक्षा है। इससे पहले बेकहम का गुरुवार को ही मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में भी जोरदार स्वागत किया गया था। वे मुंबई इंडियन्स की 7 नंबर की जर्सी के साथ पोज देते हुए दिखे।
David Beckham arrives at Mannat ❤️🔥 #ShahRukhKhan #Mannat #DavidBeckham pic.twitter.com/avg3WYLpR1
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 16, 2023
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को किया गया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब
अनिल कपूर के बेटे अभिनेता हर्षवर्धन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में रहते हैं। हर्षवर्धन एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल हर्षवर्धन ने एक्स (ट्विटर) पर डेविड बेकहम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। इस पर एक यूजर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हर्षवर्धन ने उसे तगड़ा जवाब दिया।
हर्षवर्धन अपनी बहन सोनम और उनके पति आनंद आहूजा की ओर से बेकहम के सम्मान में रखी गई पार्टी में पहुंचे थे। इसी पार्टी की एक फोटो हर्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। हर्ष ने लिखा, “पिछली रात डेविड बेकहम से मिला... उनसे यूनाइटेड और क्लब की स्थिति के बारे में बात की... इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।”
इस पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने बहुत गलत तरीके से टिप्पणी करते हुए पूछा, “उसने यह नहीं पूछा कि तू है कौन?” इस पर हर्ष ने लिखा, “भाई वो मेरे घर पे आया...तू कौन है?” उल्लेखनीय है कि हर्षवर्धन ने कुछ साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था, लेकिन उन्हें अब तक अपने पिता जैसी शौहरत हासिल नहीं हुई है।