इन दिनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद उसकी सफलता पर स्टार कास्ट के साथ मीडिया से रूबरू होने का चलन हो गया है। या फिर कह सकते हैं कि इस तरह से फिल्म का और प्रमोशन हो जाता है। ‘टाइगर 3’ भी इसी दिशा में चल पड़ी है। मेकर्स ने शुक्रवार (17 नवंबर) को फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एक प्रेस मीट इवेंट रखी। इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मौजूद रहे।
इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इसमें सलमान साथी कलाकार इमरान के किसिंग स्टाइल की नकल उतारते हुए दिख रहे हैं। सलमान कह रहे हैं, क्योंकि इस मूवी में कैटरीना हैं तो थोड़ा रोमांस तो बनता है ‘जोया’ और ‘टाइगर’ का लेकिन अगर इमरान का रोल ‘आतिश’ का नहीं होता तो मैं आपको गांरटी से बोलता हूं ये तो हो ही जाता।
इस दौरान सलमान, इमरान को पकड़कर उनके किसिंग स्टाइल की नकल उतारते हैं, जिसे देखकर कैटरीना जोरों से हंसने लगीं। बाद में सलमान कहते हैं- “मेरी तो ये आदत (किसिंग सीन) नहीं रही, लेकिन मुझे लगता है कि इनकी आदत धीरे-धीरे छूटती जा रही है।”
A Fun banter between #SalmanKhan and #EmraanHashmi 🤣🔥. Salman in such a good mood today. #Tiger3 pic.twitter.com/O3phoYbOFX
— MASS (@Freak4Salman) November 17, 2023
सलमान के लिए फैन गुलदस्त लेकर आया, तो ली ऐसे चुटकी
इस इवेंट के दौरान सलमान ने कैटरीना के पति एक्टर विक्की कौशल को लेकर कमेंट किया। दरअसल एक फैन गुलदस्ता लेकर आया। तब सलमान ने उससे पूछा ये किसके लिए लेकर आए हो। इस पर फैन ने कहा कि आपके लिए लेकर आया हूं।
सलमान ने तपाक से फैन से कहा, “मेरे लिए, पागल हो गया है, गुलदस्ता एक लड़का लड़की के लिए लेकर आता है। मुझे ऐसा लगा कि तू कैटरीना कैफ के लिए गुलदस्ता लेकर आया। बहुत लंबा-चौड़ा है बहुत मारेगा तेरे को।” यहां सलमान का इशारा विक्की की ओर था।
इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं और एक फैन जोर से कहती है- “सलमान जी एक स्माइल तो दे दो।” इसके बाद सलमान मुस्कुरा देते हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उल्लेखनीय है कि कैटरीना की शादी से पहले लंबे समय तक उनका नाम सलमान के साथ जोड़ा जाता था।