सेलेब्रिटी कपल सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी की ऑफिशियल डेट अनाउंस हो गई है। ये लवबर्ड 16 जुलाई को विवाह बंधन में बंधेगा। राहुल ने इंस्टाग्राम पर शादी का कार्ड शेयर कर ये बात सार्वजनिक की है। उन्हें फैंस और सेलेब्रिटीज से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। जैस्मिन भसीन, दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूद, राखी सावंत, शेफाली जरीवाला सहित कई हस्तियों ने अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। राहुल के परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की इंटीमेट वेडिंग होगी, जहां करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे।
वैदिक रीति-रिवाजों से होगा विवाह
दोनों के अफेयर का खुलासा
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 में हुआ था। राहुल ने तब दिशा को शादी
के लिए प्रपोज किया था। राहुल इसमें रनरअप रहे थे, जबकि विजेता की ट्रॉफी
टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने चूमी थी। राहुल व दिशा शो खत्म होने के बाद
तुरंत सात फेरे लेने के मूड में थे, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी शादी आगे
खिसक गई थी। पिछले दिनों राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिशा और मैं
हमेशा से ही शादी का फंक्शन प्राइवेट चाहते थे। शादी वैदिक रीति-रिवाजों से
होगी। गुरबानी सेरेमनी भी रखी जाएगी। दिशा ने कहा कि मेरे लिए आइडल वेडिंग
वो है जो इंटीमेट हो। शादी दो लोगों और उनके परिवार का मिलन है।
यहां जानें सेलेब्रिटी कपल के करियर के बारे में
राहुल
और दिशा के साथ में दो म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं। राहुल पिछले
दिनों ही केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) में खतरों के खिलाड़ी 11 का शूट कर लौटे
हैं। शो जल्द ही टेलीकास्ट होगा। राहुल ने वर्ष 2005 में रियलिटी सिंगिंग
शो इंडियन आइडल के पहले सीजन में हिस्सा लिया था। वे तीसरे नंबर पर रहे थे।
राहुल कई शो में हिस्सा लेने के साथ म्यूजिक एल्बम भी निकाल चुके हैं।
उन्हें बॉलीवुड मूवी में गाने का भी मौका मिला है। दूसरी ओर, दिशा ने स्टार
प्लस के प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा शो में पंखुड़ी और जी
टीवी के वो अपना सा में जाह्नवी का रोल कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।