एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ 24 सितंबर को उदयपुर (राजस्थान) में शादी की थी। परिणीति अक्सर राघव संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें व वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। परिणीति हाल ही में वडोदरा में एक कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान परिणीति ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया। वहां पर परिणीति से राजनीति में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया।
इस पर परिणीति ने कहा कि मैं आपको हमारी सफल शादी का राज बताती हूं। वह बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानतीं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे। हालांकि हम दोनों पब्लिक लाइफ में हैं, लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा। मुझे लगता है कि अगर आप सही व्यक्ति के साथ हैं, तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है। परिणीति ने कहा कि काम और लाइफ में बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है।
मेरा मानना है कि जब मैं 85 या 90 साल की हो जाऊं, तो पीछे मुड़कर देखूं तो यह फील हो कि मैंने अपनी लाइफ को वैसे ही जिया है, जैसे उसे जीना चाहिए। उल्लेखनीय है कि परिणीति की पिछली फिल्म अक्षय कुमार के साथ ‘मिशन रानीगंज’ थी। उनकी अगली फिल्म ‘चमकीला’ जल्द ही रिलीज होगी, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी।
अगर विक्की शो में अकेले आते तो उनके साथ स्पेंड करती पूरा टाइम : सना रईस खान
कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक 'बिग बॉस 17' से वकील सना रईस खान का सफर खत्म हो गया है। कम वोट्स के चलते शनिवार (9 दिसंबर) के एपिसोड में उनका घर से बोरिया बिस्तर गोल हो गया। घर से बाहर आने के बाद सना ने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हाथ थामने को लेकर हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
सना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विक्की मुझसे ये बोल रहे थे कि तुम जिसके साथ कनेक्ट करती हो, उसके साथ ज्यादा रहो। तुम खुश रहोगी। मैंने बोला था कि मैं जिसके साथ कनेक्ट करती हूं, वो पहले से किसी कनेक्शन (अंकिता) के साथ आया है। अगर वो अकेले आए होते तो जैसे मैं मनारा के साथ थी, वैसे विक्की के साथ होती पूरा टाइम।
वैसे मुझे हमेशा विक्की के साथ ट्रस्ट इश्यू था। अगर ऐसा होता तो आप मुझे 24 घंटे उनके साथ देखते, क्योंकि उन्हें मेरे साथ समय बिताना अच्छा लगता था, लेकिन मैं उसके साथ ज्यादा नहीं बैठती थी। अगर मुझे क्रश होता ना, तो मैं लास्ट वीक उसे नॉमिनेट नहीं करती।