एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों मालदीव में पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर व जहांगीर (जेह) के साथ वैकेशन का मजा ले रही हैं। वहीं पर उन्होंने सैफ का 51वां जन्मदिन मनाया। इस बीच जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने बताया है कि किस तरह वे छोटे बेटे जेह की डिलीवरी से पहले शूटिंग के लिए पटौदी पैलेस से लेकर हरियाणा तक जाती थीं। साथ ही करीना ने ये भी बताया कि किस तरह जेह भी फिल्म में नजर आया। आमिर खान की मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान करीना प्रेग्नेंट थीं इसलिए उन्होंने कहा है कि जेह भी इस फिल्म का हिस्सा है।
…जब बेहोश हो गई थीं करीना!
एनडीटीवी के साथ बातचीत में
उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकली देखा जाए तो जेह मेरे और आमिर के एक गाने का
हिस्सा बना है। करीना ने उस घटना के बारे में भी बताया जब वे तकरीबन बेहोश
हो गई थीं। उन्होंने कहा कि उस दिन शायद ऐसा गर्मी की वजह से हुआ था। उमस
बहुत ज्यादा थी। लॉकडाउन के बीच की बात है और तनाव बहुत ज्यादा था। सारी
चीजें मिलकर एक हो गईं और मैं कार से बाहर ही नहीं आ सकी। मुझे ऐसा लगा कि
मैं बेहोश होने वाली हूं।
दो माह बाद करीना ने फीस को लेकर तोड़ी चुप्पी
करीना
ने अलौकिक देसाई की रामायण पर आधारित मूवी 'सीता - द इनकारनेशन' को लेकर
खूब निगेटिव सुर्खियां बटोरी थीं। रिपोर्ट की मानें तो जब डायरेक्टर ने
करीना से संपर्क किया तो उन्होंने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपए फीस
बता दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करीना खान भी ट्रेंड करने लगा था।
अब लगभग दो महीने बाद करीना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। जब करीना से
पूछा गया कि वे आगे क्याद कर रही हैं? आप आमिर के साथ एक फिल्मक में नजर
आने वाली हैं। वहीं चर्चाएं ये भी है कि आप 12 करोड़ रुपए की फीस भी मांग
रही हैं। इसके लिए बाकी और ऐक्ट्रेएसेस भी आपकी बढ़ी फीस के सपोर्ट में आगे
आईं, लेकिन क्याह ये खबरें अफवाहें थी? इस पर करीना ने केवल अपना अपना सिर
हिलाया और कहा, 'हां, हां...'।