करीब दो दशक तक अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति और बच्चों के साथ व्यस्त हैं। इसके अलावा करीना गर्ल गैंग में शामिल बड़ी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ पार्टी मनाती दिखती हैं। करीना फिलहाल अपने छोटे बेटे जेह को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जेह का पूरा नाम जहांगीर है। इस नाम को लेकर करीना को कई यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। इन सबके बीच करीना ने जेह की एक फोटो शेयर की है।
जेह के हाथ में जिराफ का टॉय, करीना ने अभी तक नहीं दिखाया चेहरा
इसमें
जेह का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन उसकी एक्टिविटी नोटिस की जा सकती
है। जेह पैरों को चला रहा है। फोटो में करीना का मॉर्निंग ब्रेकफास्ट भी
दिख रहा है। प्लेट में एवोकैडो और चेरी टोमेटो हैं। प्लेट के साइड में जेह
लेटा हुआ है। करीना ने लिखा-Breakfast with Sophie the giraffe. जेह ने हाथ
में जिराफ का एक टॉय पकड़ा हुआ है। करीना और सैफ अली खान के घर में फरवरी
में जेह के रूप में दूसरी बार खुशियां आई थीं। करीना का पहला बेटा तैमूर
है। करीना ने अभी तक जेह का चेहरा नहीं दिखाया है।
करीना बोलीं, मैं पॉजिटिव इंसान, फैलाना चाहती हूं खुशियां…
करीना
ने हाल ही में किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' लॉन्च की थी।
इसमें उन्होंने जेह के पूरे नाम का खुलासा किया। जहांगीर नाम सामने आते ही
हंगामा शुरू हो गया है। अब करीना ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी और
आखिरकार अपनी बात रखी है। इंडिया टुडे से बात करते हुए करीना ने कहा कि मैं
एक पॉजिटिव इंसान हूं। मैं खुशियां और सकारात्मकता फैलाना चाहती हूं।
नेगेटिविटी की मेरे पास कोई जगह नहीं है।
देखिए ना कोविड महामारी
ने क्या किया, वो दुनिया को पास ले आया। हमें इन सब चीजों के बारे में
सोचना चाहिए। रही बात ट्रोलर्स को डील करने की तो मुझे मेडिटेशन शुरू करना
पड़ेगा। सोचिए, हम यहां दो मासूम बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं। करीना
के बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर भी खूब शोर मचा था। नाम पर उठे विवाद
को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने करीना का समर्थन किया था।