हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम आज अपनी गायक कला से लाखो
करोडो लोगो के बीच अपनी खास पहचान बना चुके है। यह गायक हिन्दी के अलावा
कन्नड़,
उड़िया, तमिल, आसामीज़, पंजाबी, बंगाली, मराठी और तेलुगु फ़िल्मों में भी
गा चुके हैं। इन्होने बहुत से इन्डि-पॉप एलबम बनाए हैं और कुछ हिंदी
फिल्मों में काम किया है। सोनू निगम ने कई बड़े गायक कलाकारों के साथ अपनी
दिलकश आवाज़ का जादू चलाया है। कुछ ऐसे ही नाम जिनके साथ इन्होने अपने मधुर
आवाज़ दी है।
पुराने दौर से अपनी गायिका से बॉलीवुड फिल्मो में धूम मचाने वाली आशा भोसले के साथ भी सोनू निगम ने कई गानो पर अपनी आवाज़ दी है। जैसे - बेताब तमन्ना थी , कमबख्त इश्क़ , रामा रामा।
सोनू निगम और लता जी के दिलकश गानो ने सभी को अपनी और आकर्षित कर लिया था। इनके साथ इन्होने कई गीत गए जैसे - जाने दिल में कब से है तू , कौन हवा ,खामोशिया गुनगुनाए।
आज के दौर की खूबसूरत और अपने कई खूबसूरत गांव से लोगो के बीच मशहूर हो चुकी अलका यागिनी ने भी सोनू के साथ कई गांव से अपनी एक अलग लोगो के बीच धाक जमाई है। जैसे - बोले चुडिया , ऐसा लगता है , तुम्ही देखो ना , यू आर माय सोनिया इत्यादि।
सोनू और श्रेया घोषाल ने भी कई बहेतरीन आवाज़ देकर गाने दिए है। जैसे - प्यार की एक कहानी , रब रखा , सलाम ए इश्क़ , पीहू बोले इत्यादि।
आज की रात , इश्क़ तो जादू है , सोना सोना रूप है तेरा इत्यादि।
देखो ना ,जिसे हसना रोना है , मारिया-मारिया , कोई रोक भी लो इत्यादि थे।
इसके साथ सपना जहा नया गाना बनाया गया है।
इन दोनों गायको के गानो ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। इन होने एक साथ कई फिल्मो के गाने गाये जैसे - प्यार का पंचनामा , एक्शन रिप्ले , जानेमन , दूल्हा मिल गया।
अनुराधा ने कई भक्ति गीत गाये
है। इसी के साथ सोनू के साथ इन्होने सोनू के साथ कई बहेत्रिन गाएं गाये है
जैसे - छोटी छोटी राते , जिंदगी इस तरहे , नच पजाबन नचले , इश्क़ हॅसाता है
इत्यादि।
इन दोनों ने ब्लू फिल्म में अपनी बेहतरीन आवाज़ दी थी।