- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Jacqueline Fernandez And Yami Gautam Shares Their First Look In Bhoot Police Movie 173722
जैकलीन और यामी ने ‘भूत पुलिस’ में अपने लुक को किया रिवील, ओटीटी पर रिलीज होगी हॉरर-कॉमेडी मूवी
By: RajeshM Thu, 08 July 2021 6:30 PM
जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम ने गुरुवार को अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी मूवी भूत पुलिस से लुक रिवील किया है। फिल्म में जैकलीन, कनिका नाम के किरदार का रोल प्ले कर रही हैं। फोटो में जैकलीन वाइट जैकेट, टॉप और डेनिम पहने एक खेत में खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने हाथ में हंटर पकड़ा हुआ है। जैकलीन ने कैप्शन में लिखा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हैशटैग भूत पुलिस की शानदार कनिका से मिलें। जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। इसी तरह, यामी के फर्स्ट लुक की बात करें तो उनके हाथ में एक मशाल जल रही है और वे किसी चीज को अचंभे से देखती नजर आ रही हैं। यामी के किरदार का नाम 'माया' है।
सैफ और अर्जुन के किरदारों के पोस्टर भी हुए थे शेयर
आपको
बता दें कि पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन-यामी के साथ अर्जुन
कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। रमेश तौरानी, अक्षय पुरी
द्वारा निर्मित और जया तौरानी द्वारा सह-निर्मित भूत पुलिस डिज्नी प्लस
हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इससे पहले सैफ और अर्जुन के किरदारों के लुक भी
रिवील किए गए थे। जैकलीन का लुक बुधवार को रिलीज होने वाला था, मगर
लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो जाने की वजह से इसे एक दिन के लिए
टाल दिया गया था। इस फिल्म को सितंबर में रिलीज किया जा सकता है।
ओटीटी पर रिलीज हुई ड्राइव में सुशांत के साथ दिखी थीं जैकलीन
जैकलीन
की आगामी फिल्मों में सर्कस, अटैक, बच्चन पांडे, राम सेतू और किक 2 शामिल
हैं। वे सर्कस में रणवीर सिंह, अटैक में जॉन अब्राहम, बच्चन पांडे और
रामसेतू में अक्षय कुमार और किक 2 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। जैकलीन
की पहली ओटीटी रिलीज ड्राइव मूवी थी, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई थी।
इसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट थीं। बड़े पर्दे की बात करें तो
जैकलीन की अंतिम फिल्म सलमान के साथ रेस 3 थी।
यामी ने एक माह पहले आदित्य धर से की थी शादी
यामी
की शादी का हाल ही में एक महीना पूरा हुआ है। उन्होंने फिल्म 'उरी' के
डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपनी
वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी तस्वीर शेयर की है। यामी ने लिखा कि प्यार और
कृतज्ञता से भरा एक महीना। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे जन्मीं और चंडीगढ़
में पली-बढ़ीं यामी जल्द ही ‘दसवी’ फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ नजर
आएंगी।
ये भी पढ़े :
# मध्यप्रदेश : ब्लेड से अपना गला काट पत्नी को फोटो की वॉट्सऐप, अस्पताल में इलाज जारी
# बिहार : सड़क हादसे में हो गई बाइक सवार पिता और बेटे की मौत, जा रहे थे मायके गई बहू को मनाने
# 63 साल की हुईं एक्ट्रेस नीतू कपूर, कपूर खानदान ने रखी सरप्राइज पार्टी, फोटो हो रहे वायरल
# राजस्थान सरकार ने टाला स्कूल खोलने का फैसला, मंत्रिपरिषद की बैठक में नहीं हुई कोई चर्चा
# गया में गजब शादी, घर की जगह थाने से हुई दुल्हन की विदाई, पढ़े पूरा मामला