बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा लेकिन इसके बावजूद वे सुर्खियों में रहती हैं। इरा की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं। अब बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ इरा की नई रोमांटिक फोटो वायरल हो रही हैं। इरा इन दिनों यूरोप में नुपुर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इरा ने नुपुर संग क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। एक फोटो में वह नुपुर को गालों पर किस करते हुए दिख रही हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे हैं।
दूसरी फोटो में इरा व नुपुर एक-दूसरे की आंखों में प्यार से निहार रहे हैं। इरा ने प्लेटेड चेक प्रिंटेड स्कर्ट को व्हाइट टॉप व ग्रीन लेदर जैकेट के साथ टीमअप किया है। नुपूर ब्लू शर्ट और बो टाई में हैं। उन्होंने डैपर लुक को हैट के साथ कंप्लीट किया है। हाल ही इरा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ फोटो शेयर की थीं। इनमें इरा, नुपुर के साथ आमिर भी थे। वे टेलीस्कोप के पास बैठकर पोज दे रहे थे। इरा-नुपुर कई दिन से रिलेशनशिप में हैं।
प्रोड्यूसर और सेलिब्रिटी मैनेजर कौशल जोशी की सगाई में दिखीं शहनाज
एक्टर
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
इसके बाद उनकी दोस्त एक्ट्रेस शहनाज गिल काफी दुखी हो गई थी। अब वे
धीरे-धीरे नॉर्मल होकर पब्लिक लाइफ में लौट चुकी हैं। वे दिलजीत दोसांझ के
साथ पंजाबी फिल्म हौसला रख में नजर आई थीं। अब सोशल मीडिया पर शहनाज का एक
वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे काफी खुश दिख रही हैं। दरअसल शहनाज एक
दोस्त की एंगेजमेंट सेरेमनी में पहुंची थीं। वहां से उनका डांस और एन्जॉय
करता हुआ वीडियो सामने आया है।
शहनाज ने ब्लैक शिमर ड्रेस पहनी थी।
वह दोस्तों के साथ 'झिंगाट' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिखीं। जानकारी के
अनुसार शहनाज ने रविवार (26 दिसंबर) को प्रोड्यूसर और सेलिब्रिटी मैनेजर
कौशल जोशी की सगाई में शिरकत की। कौशल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व आर्टिस्ट
मैनेजर हीना के साथ सगाई की। सेरेमनी में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड
जॉर्जिया एंड्रियानी, मोनालिसा, कश्मीरा शाह समेत कई सितारे मौजूद थे।