मलयालम फिल्म Get-Set Baby में उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में नजर आए, जिसका निर्देशन विनय गोविंद ने किया है। यह फिल्म 21 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि इसे सकारात्मक समीक्षा मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। अब यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, Get-Set Baby अप्रैल के आखिरी सप्ताह में Manorama MAX पर स्ट्रीम होगी।
Get-Set Baby की स्टार कास्ट और तकनीकी टीम
वाई. वी. राजेश और अनूप रविंद्रन द्वारा लिखित इस फिल्म को सजीव सोमन, सुनील जैन और प्रकाशाली जैन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में निखिला विमल, चेम्बन विनोद जोस, श्याम मोहन, सुरभि लक्ष्मी, जॉनी एंटनी, सुधीश, दिनेश प्रभाकर, मीरा वासुदेवन, भगत मैनुअल, अभिराम राधाकृष्णन, फ़ारा शिबला, पुन्या एलिजाबेथ और ज्वेल मैरी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत सैम सी. एस. ने तैयार किया है, सिनेमैटोग्राफी एलेक्स जे. पुलिकल ने की है, जबकि एडिटिंग अर्जु बेन ने की है।
Get-Set Baby की कहानी
यह फिल्म अर्जुन नाम के एक युवा डॉक्टर की कहानी है, जो स्त्रीरोग विज्ञान (गायनेकोलॉजी) में विशेषज्ञता हासिल करने का फैसला करता है—एक ऐसा क्षेत्र जहां आमतौर पर महिलाओं का वर्चस्व रहता है। इस दौरान उसकी मुलाकात स्वाति से होती है, जो आगे चलकर ताजे और स्थानीय रूप से उगाए गए खाद्य उत्पादों का बिजनेस शुरू करती है। लेकिन जब सफलता किसी के सिर चढ़ जाती है, तो क्या होता है? अभिमान और घमंड रिश्तों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं? Get-Set Baby अर्जुन की उसी यात्रा को दर्शाती है, जिसमें वह सफलता की चकाचौंध में अपनी राह से भटक जाता है।