फरहान का डायरेक्शन में 20 साल का सफर पूरा, की नई फिल्म की घोषणा, होंगी ये तीन बड़ी एक्ट्रेस

By: RajeshM Tue, 10 Aug 2021 4:48:44

फरहान का डायरेक्शन में 20 साल का सफर पूरा, की नई फिल्म की घोषणा, होंगी ये तीन बड़ी एक्ट्रेस

फरहान अख्तर ने 20 साल पहले अपनी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' का निर्देशन किया था। तीन दोस्तों सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना पर केंद्रित यह फिल्म युवा दर्शकों पर विशेष छाप छोड़ने में कामयाब रही। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़िया रहा था। साथ ही समीक्षकों ने भी इसकी तारीफ की थी। हाल ही में 9 अगस्त को फरहान ने डायरेक्शन की दुनिया में 20 सालों का सफर पूरा किया। इस मौके पर उन्होंने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी दिखाई। फरहान ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है। फरहान और उनकी बहन जोया अख्तर ‘दिल चाहता है’ और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तर्ज पर नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।

‘जी ले जरा’ मूवी 2023 में हो सकती है रिलीज

इस फिल्म का टाइटल होगा ‘जी ले जरा’। इस फिल्म में तीन हीरो के बजाय तीन तीन हीरोइनें होंगी। जो एक्ट्रेसेज रोड ट्रिप पर निकलेंगी वे हैं प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट। फिल्म को जोया, फरहान और रीमा कागती ने लिखा है। यह रीमा, जोया, फरहान व रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है। इसकी रिलीज को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन इसके 2023 में बड़े पर्दे पर आने की संभावना है। फरहान ने इंस्टग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं।

फरहान और रितेश सिधवानी की जोड़ी है सुपरहिट

एक वीडियो में सिर्फ तीनों अभिनेत्रियों के नाम दिखाए गए हैं और नामों के नीचे एक कार दिख रही है। दूसरे वीडियो में फरहान ने 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की कुछ झलकियां दिखाई हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट की स्थापना साल 1999 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने की थी। ‘दिल चाहता है’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी पहली दो फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड जीतने से लेकर ‘गली बॉय’ के लिए 92वें अकादमी पुरस्कार में भारत की ऑफिशियल एंट्री होने तक इस जोड़ी ने हमेशा ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़े :

# Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए आप कैसे कर सकेंगे आवेदन और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?, पूरी जानकारी

# उज्ज्वला योजना 2.0 : गैस कनेक्शन के लिए अब एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं, सेल्फ डिक्लेरेशन ही काफी; PM मोदी का ऐलान

# 8.3 करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोरोना मचा रहा तबाही, हर दो मिनट में एक मरीज की हो रही मौत

# हरियाणा में निकली 1604 टीचर पदों पर नौकरिया, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# सिर्फ 11 मिनट तक हुआ रेप... कहकर जज ने कम कर दी आरोपी की सजा, फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com