क्या आप भी करती हैं फॉल्स आईलैशेज का इस्तेमाल, यहां जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी

By: Kratika Thu, 16 Mar 2023 1:17:13

क्या आप भी करती हैं फॉल्स आईलैशेज का इस्तेमाल, यहां जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी

अपने चेहरे को आकर्षक और सुंदर दिखाने के लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप टिप्स आजमाती हैं, जिसका एक हिस्सा फॉल्स आईलैशेज अर्थात नकली पलकें भी हैं। चाहे कोई शादी हो या पार्टी मेकअप के दौरान नकली आईलैशेज लगाना बेहद आम हो गया हैं। यह हमारी आंखों को बड़ा और अट्रैक्टिव दिखाने का काम करती है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करती हैं या करना चाहती हैं, तो आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं फॉल्स आईलैशेज से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में कि किस तरह इसे लगाना हैं और इस्तेमाल के दौरान कौनसी सावधानियां रखनी हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

tips to use false eye lashes,beauty tips,beauty hacks

ग्लू आईलैशेज या मैग्नेटिक आईलैशेज

बाजार में दो तरह के फॉल्स आईलैशेज आते हैं। ग्लू वाले और मैग्नेटिक लैशेज। ग्लू लैशेज सस्ते तो होते हैं, लेकिन ये लॉन्गलास्टिंग नहीं होते। साथ ही इन्हें लगाना भी मुश्किल होता है। यदि ग्लू सही से न लगे तो ये उखड़ जाते हैं या लैशेज अलग से लगे हुए भी नजर आते हैं। वहीं, मैग्नेटिक लैशेज लगाने में बेहद आसान होते हैं और इन्हें बार-बार यूज किया जा सकता है। ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन सुविधाजनक होने से इनकी कीमत खलती नहीं। इन्हें लगाने के लिए ग्लू की जरूरत नहीं होती। बस ओरिजनल लैशेज पर मस्कारा लगाकर इसे लगाया जाता है और इसके मैग्नेट्स को अच्छी ग्रिप मिल जाती है। ये लॉन्गलास्टिंग होता है और जब तक इन्हें उतारा न जाए ये अपनी जगह पर फिक्स रहते हैं।

tips to use false eye lashes,beauty tips,beauty hacks

नकली आईलैश लगाने का तरीका

अगर आप सिर्फ 2-3 चीजों का ध्यान रखेंगे तो नकली आईलैश लगाना आपके लिए बहुत आसान काम होगा। आर्टिफिशल आईलैश लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी पलकों को अच्छी तरह से साफ कर लें। नकली पलके लगाने से पहले ध्यान रहे कि आपकी नेचुरल पलकों पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। अब आप नकली आईलैश के टॉप पर ग्लू लगाएं और अब इसे अपनी नेचुरल पलकों के एकदम ऊपर लगाएं, जहां से वह शुरू होती हैं। दोनों आंखों पर आपको एक ही तरीका फॉलो करना है। अब मशकारा लें और नकली पलकों पर लगाकर इन्हें सेट करें। इसके बाद आईलाइनर लगाने का स्टेप होता है जो यह सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान आप लिक्विड आईलाइनर का ही यूज करें। आईलाइनर आपको इस तरह लगाना है कि नकली और असली में फर्क न दिखें। अगर ऐसा होता है तो आप लाइनर को थोड़ा मोटा भी कर सकती हैं। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आपको बस थोड़ी गंभीरता और ध्यान से इस काम को करने की जरूरत होती है।

tips to use false eye lashes,beauty tips,beauty hacks

करें सही ग्लू का चुनाव

असल में आंखों पर नकली आईलैशेस लगाने के लिए एक तरह के ग्लू का उपयोग किया जाता है, जिससे कभी-कभी आंखों और पलकों की त्वचा में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। जिन लोगों को स्किन एलर्जी होती है उन्हें इसे लगाने से बचना चाहिए नहीं तो उनकी स्किन में खुजली, जलन ,दाने आना जैसी समस्याएं शुरू हो सकती। इसके अलावा जो गोंद आईलैशेस के साथ मिलता है, उसकी जगह आप अलग से किसी अच्छे ब्रांड के ग्लू पैकेट खरीद कर उसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

tips to use false eye lashes,beauty tips,beauty hacks

फॉल्स लैशेज उतारते समय रखें यह सावधानी

ग्लू फॉल्स आईलैशेज को हमेशा गीले कॉटन से नम करके उतारें। एक बार यूज होने के बाद दोबारा यूज न करें। वहीं मैग्नेटिक फॉल्स आईलैशेज को आप सूखे हाथों से उतारें और संभाल कर रखें, क्योंकि इन्हें आप दोबारा पहन सकती हैं। कोशिश करें कि लैशेज लगाकर मुंह धोने से बचें। क्योंकि इससे आंखों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।


tips to use false eye lashes,beauty tips,beauty hacks

फॉल्स आईलैशेज से होने वाले नुकसान

झड़ सकते हैं पलकों के बाल

नकली आईलैशेज लगाने से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखों में संक्रमण और एलर्जी जैसी समस्या शुरू हो सकती है। इसके इस्तेमाल से पलकों पर तनाव बड़ सकता है क्योंकि कुछ आईलैशेज बहुत भारी होती हैं। इस वजह से पलक के बाल झड़ने लग जाते हैं। वहीं कुछ लोगों के पलकों को बाल इतने हल्के होते हैं कि नकली आईलैशेज लगाने से वह झड़ जाती हैं। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि नकली आईलैशेज का इस्तेमाल कम से कम किया जाए।


tips to use false eye lashes,beauty tips,beauty hacks

संक्रमण और एलर्जी

नकली आईलैशेज लगाने से आंखों में संक्रमण और एलर्जी की समस्या भी हो सकती है क्योंकि इसे आंखों पर एक प्रकार के ग्लू से चिपकाया जाता है। कुछ लोगों को आंखों पर यह ग्लू लगाते ही जलन शुरू हो जाती है।

आंखों की रोशनी पर पड़ सकता है असर

नकली आईलैशेज लगाने से न सिर्फ आंखों के बाहरी हिस्से पर प्रभाव पड़ता है बल्कि आंखों की रोशनी भी बहुत हद तक प्रभावित होती है। यही कारण है कि नकली आईलैशेज को कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com