उम्र से पहले सफ़ेद होने लगे हैं बाल, इन नेचुरल डाई से करें इन्हें काला

By: Neha Mon, 16 Jan 2023 3:25:05

उम्र से पहले सफ़ेद होने लगे हैं बाल, इन नेचुरल डाई से करें इन्हें काला

बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान का असर हमारे बालों पर भी देखने को मिलता है। इसकी वजह से लोगों के बाल उम्र से पहले ही सफ़ेद होने लगे हैं। सफेद बाल जब ज्यादा नजर आने लगते हैं तो महिलाएं या तो उन्हें काटना शुरू कर देती हैं या बालों में केमिकल युक्त डाई लगाने लगती हैं। सफेद बालों में डाई या कलर लगाने वाले अक्सर ये शिकायत करते हैं कि एक बार डाई लगाने के बाद इसे हमेशा लगाना पड़ता है। कलर या डाई काले बालों को भी सफेद करने लगते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ कुदरती तरीकों का इस्तेमाल करने की। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो बालों को नुकसान पहुंचाए बिना नेचुरल हेयर डाई का काम करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...



hair has started turning white before age make them black with these natural dyes,beauty tips,beauty hacks

करी पत्ता

बालों को काला करना चाहते हैं तो करी पत्ता के साथ आंवला पाउडर और ब्राह्यी पाउडर का इस्तेमाल करें। इसके लिए तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को बालों पर आधा घंटे तक लगाएं। इस नैचुरल हेयर डाई से बाल जड़ से काला होंगे साथ ही स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलेगा।

hair has started turning white before age make them black with these natural dyes,beauty tips,beauty hacks

आलू के छिलके

आपको जानकर हैरानी होगी कि बालों को आप आलू के छिलकों के जरिए भी काला बना सकती हैं। दरअसल आलू में मौजूद स्टार्च एक नेचुरल कलर का काम करता है। इसके लिए सबसे पहले आलू को छील कर उसके छिलके इकट्ठे कर लें। अब इसके छिलकों को एक कप पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। जब छिलके अच्छी तरह उबल जाएं, तो इन्हें 5 से 10 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। छिलकों को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इस पानी को एक बर्तन में भरकर रख दें। अगर आपको आलू के पानी से स्ट्रॉन्ग स्मैल आए तो इसे खुशबूदार बनाने के लिए आप इसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल मिला लें। आलू के छिलके से तैयार हेयर पैक को साफ और गीले बालों में लगाएंगी तो आपके बालों पर इसका अच्छा असर होगा। इस मिश्रण से पांच मिनट तक स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। अब इसे आधे घंटे तक बालों पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से बाल धो लें।

hair has started turning white before age make them black with these natural dyes,beauty tips,beauty hacks

मेहंदी

मेहंदी और तेजपत्ता बालों को नैचुरल तरीके से काला करती है। इसे बनाने के लिए आधा कप सूखी मेहंदी और तेजपत्ते को साथ मिलाकर उसमें दो कप पानी डाले और उबालें। पेस्ट को ठंडा होने दें और उसे छान लें। इसे बालों पर लगाने से पहले बालों को शैंपू से वॉश करें और फिर बालों पर आधा घंटे के लिए लगाएं। आधा घंटे बाद बालों को दोबारा वॉश कर लें।

hair has started turning white before age make them black with these natural dyes,beauty tips,beauty hacks

शिकाकाई पाउडर

घर में हेयर डाई बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है। पानी, आंवला पाउडर और शिकाकाई। लोहे की एक कड़ाही लें। इसमें एक कप पानी गर्म होने के लिए रख दें। जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें चीजें डालकर तब तक चलाएं, जब तक कि ये पानी में घुल ना जाएं। अब आंवला और शिकाकाई मिक्स इस पानी को धीमी आंच पर पकने दें। करीब 4 से 5 मिनट इस पानी को धीमी आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें। फिर पानी को छलनी की मदद से एक साप कटोरी में छान लें। पकने के बाद यह पानी काला और कुछ गाढ़ा हो जाता है। इस पानी को मेहंदी ब्रश या टूथ ब्रश की मदद से बालों में लगाएं। इस डाई को आपको बालों में लगाने के बाद 8 घंटे लगाए रखना है।

hair has started turning white before age make them black with these natural dyes,beauty tips,beauty hacks

मेथी

आप आपको आलू का हेयर मास्क लगाने का विकल्प सूट ना करे तो आप बालों को काला करने के लिए मेथी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। मेथी से बालों को काला का चलन कई सौ सालों से रहा है। इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम, एल-ट्रायप्टोफेन, लायासिन और अल्कलाइड्स बालों की सफेदी की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और बाल झड़ने से भी बचाते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल में 4-5 आंवले और 1 चम्मच मेथी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक पकाएं। रात को सोते समय इस मिश्रण को बालों में लगाएं और सुबह धो लें।

hair has started turning white before age make them black with these natural dyes,beauty tips,beauty hacks

आंवला पाउडर

बालों को काला करने के लिए आंवला पाउडर बेहद असरदार है। आंवला बालों को काला करने और बालों को पोषण देने में बेहद असरदार है। विटामिन-ई और विटामिन सी से भरपूर आंवला में फाइटो-न्यूट्रिऐंट्स और कई तरह के खनिज होते है जो बालों को हेल्दी बनाते हैं, साथ ही बालों को काला भी बनाते हैं। एक कटोरी में आंवला का पाउडर और नारियल का तेल मिक्स करें और उसे गर्म करें। तैयार पेस्ट को बालों पर 24 घंटे के लिए लगाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार बालों पर लगाएं बाल नैचुरल काले दिखेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com