आयुर्वेद की मदद से मिलेगा बालों को पोषण, इन 7 तरीकों से रिपेयर करें अपने डैमेज बाल

By: Ankur Thu, 03 Feb 2022 10:45:53

आयुर्वेद की मदद से मिलेगा बालों को पोषण, इन 7 तरीकों से रिपेयर करें अपने डैमेज बाल

वर्तमान मसय में देखा जा रहा हैं कि गलत खानपान, धूल-मिट्टी, प्रदूषण की वजह से बालों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं और दो मुंहें बाल, रफ टेक्सचर और ड्राइनेस जैसी कई परेशानियों की वजह से बाल डैमेज हो रहे हैं एवं जड़ों में कमजोरी आने लगी हैं। ऐसे में बालों की सेहत अच्छी बनाने के लिए जरूरी हैं कि प्राकृतिक उपायों की मदद ली जाए। आप आयुर्वेद की और रूख कर सकती हैं जो आपके बालों को जड़ों तक पोषण देते हुए उन्हें मजबूत बनाए और सामने आने वाली इन परेशानियों का निराकरण करें। आज इस कड़ी में हम आपको आयुर्वेद के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डैमेज बालों को रिपेयर करेंगे।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

अगर आयुर्वेदिक हेयर ऑयल से बालों की नियमित मसाज की जाए तो बालों की सेहत को काफी अच्छा बनाया जा सकता है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और सिर में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। हफ्ते में दो बार तो सिर की ऑयल मसाज अवश्य करनी चाहिए। सिर धोने से एक दिन पहले बालों की तेल मालिश करनी चाहिए। ब्राह्मी, अश्वगंधा, गूंजा, अमाल्की जैसे इंग्रेडिएंट्स से बना तेल प्रयोग कर सकती हैं।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

आयुर्वेदिक थेरेपी

पंचकर्मा, नास्य, शिरोधर, बस्ती, शिरो अभ्यानगा जैसी आयुर्वेदिक थेरेपी ले सकती हैं। इनसे सिर को डीप नरिशमेंट मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार आता है। इससे सिर डिटॉक्स और रिजूविनेट होता है। इन थेरेपी से आपका दिमाग और शरीर काफी रिलैक्स महसूस करता है और इस वजह से मौजूद स्ट्रेस में भी काफी राहत मिलती है।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

आयुर्वेदिक शैंपू

आयुर्वेदिक शैंपू बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं क्योंकि वह एक प्रकार की प्राकृतिक हेयर केयर रेमेडी होते हैं। इससे आपके बाल रिपेयर भी होते हैं और उनका विकास भी होता है। रीठा, शिकाकाई जैसे तत्व आयुर्वेदिक शैंपू में पाए जाते हैं। इन तत्वों में विटामिन ए, सी, डी, ई और के होते हैं जो आपके सिर और बालों की सेहत के लिए काफी आवश्यक होते हैं। इसके अलावा इन शैंपू में आंवला, मेथी और ब्राह्मी भी होते हैं।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

आयुर्वेदिक हेयर मास्क

अगर बालों को अच्छे से नरिश करना चाहती हैं तो आयुर्वेदिक मास्क अप्लाई कर सकती हैं और ऐसी ही एक मास्क का नाम शीरो लेपा है। यह न केवल सिर से स्ट्रेस कम करने में मदद करता है बल्कि बालों तक ब्लड सप्लाई इंप्रूव करने में भी मदद करता है। आप आंवला पाउडर और शिकाकाई के द्वारा भी हेयर मास्क बना सकती हैं। भृंगराज और नीम का हेयर मास्क भी बालों के लिए लाभदायक होता है। एलो वेरा को भी हेयर मास्क के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

आयुर्वेदिक हेयर सीरम

आयुर्वेदिक हेयर सीरम को बालों में लगाने से आपके बाल बाहरी तत्वों जैसे प्रदूषण और धूप की हानिकारक किरणों से बचे रहते हैं। इससे बालों में उलझनें कम होती हैं और बालों में एक शाइन एड होती है। आप ऐसे सीरम का प्रयोग कर सकती हैं जिसमे प्राकृतिक हर्ब्स और इंग्रेडिएंट्स जैसे एलो वेरा, ऑर्गन ऑयल, भृंगराज आदि मिले हुए होते हैं। यह इंग्रेडिएंट्स दोष लेवल को बैलेंस करते हैं और साथ ही हेयर डैमेज से भी बालों को रिपेयर करते हैं।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

हेल्दी डाइट का भी करें पालन

हमारे शरीर के साथ साथ हमारे बालों को भी स्वस्थ रहने के लिए पोषण की जरूरत होती है। इस पोषण को डाइट के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है। अपनी डाइट में ऐसी चीजें एड करें जिसमे आयरन, जिंक, प्रोटीन और विटामिन होते हैं।

hair,hair care tips,hair treatment,hair beauty,ayurvedic treatment for hair

रेगुलर एक्सरसाइज करें

आयुर्वेद के अनुसार रोजाना एक्सरसाइज करने से शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं। साथ ही एक्सरसाइज करने से आपके शरीर को जरूरी प्राकृतिक न्यूट्रिएंट्स और ऑक्सीजन मिलती है। जिससे आपके बालों के फॉलिकल्स में ब्लड फ्लो बढ़ता है। अगर आप का कार्डियो नहीं करना चाहते हैं तो आप योगा और प्रणायाम अपने डेली रूटीन में शामिल करें।

ये भी पढ़े :

# इन 10 उपायों की मदद से बिना ऑपरेशन के हटाए त्वचा पर पनपे मस्से

# ये 6 घरेलू नुस्खें दिलाएंगे फटी एड़ियों से राहत, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com