झाड़ू जैसे हो गए है बाल, न करे चिंता, इन 7 हेयरपैक की मदद से बनाए इन्हें मुलायम

By: Pinki Mon, 18 Oct 2021 5:03:26

झाड़ू जैसे हो गए है बाल, न करे चिंता, इन 7 हेयरपैक की मदद से बनाए इन्हें मुलायम

खूबसूरत बालों की तमन्ना हर किसी की होती है। लेकिन यह भी एक सच है कि बालों को लंबा, चमकदार, खूबसूरत और घना बनाने के लिए उनकी खूब देखभाल करनी पड़ती है। आज के भागमभाग भरे जीवन में इतना समय नहीं निकाल पाते कि बालों की देखभाल कर पाएं। लगातार बढ़ते प्रदूषण और उनकी कम देखभाल बालों को बेजान और कमजोर बना देते है। ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन और घर पर आसानी से बन जाने वाले हेयर पैक्‍स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने बालों की खोई हुए सुन्दरता को वापस ला सकते है। तो चलिए जानते है इनके बारें में...

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

आंवला का तेल और नारियल का तेल

सामग्री

2 चम्मच आंवला का तेल
2 चम्मच नारियल का तेल

विधि

- आपको सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल गरम करना है।
- यह तेल जब भूरे रंग का हो जाए तो इसे गैस से उतार कर ठंडा करें।
- इसके बाद इसमें आंवले का तेल मिलाएं। तेल के इस मिश्रण से बालों की हल्के हाथों से चंपी करें।
- आप ओवर नाइट बालों में तेल लगा रहने दे सकती हैं या फिर चाहे तो आप 1 घंटे बाद बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से वॉश भी कर सकती हैं।
- ऐसा आप हफ्ते में 3 बार करेंगी तो आपको बहुत फायदा होगा।

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

शिकाकाई और आंवला

सामग्री


2 चम्मच आंवला पाउडर
2 चम्मच शिकाकाई पाउडर
4 चम्मच चाय की पत्ती का पानी

विधि

- सबसे पहले आप एक बर्तन में चाय की पत्ती को पानी के साथ उबालें। इसके बाद आपको इस पानी को ठंडा करें।
- पानी जब ठंडा हो जाए तो आपको इसे आंवला के पाउडर और शिकाकाई पाउडर के साथ मिलाना है।
- इस पेस्ट को आप बालों की लेंथ और स्कैल्प पर जरूर लागाएं और 40 मिनट तक लगा रहने दें।
- बाद में जब आपके बालों से यह पैक छुड़ाना हो तब आप इसे ठंडे पानी से वॉश करें।
- वैसे आपको इस पैक के बाद बालों में शैंपू करने की जरूरत नहीं है। मगर, आप यदि कर भी लेती हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है।
- हफ्ते में एक बार आपको यह हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए।

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

आंवला का पाउडर और अंडा

सामग्री

2 अंडे
1 कप आंवला पाउडर

विधि

- सबसे पहले एक कटोरी में दोनों अंडों को फोड़ कर उसे अच्छे से फेटें।
- इस अंडे में आंवला का पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब इसका पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को बालों में लगाएं।
- इस मास्क को बालों में एक घंटे तक लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तो बालों को गर्म पानी से वॉश कर लें।
- इस पेस्ट को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

अंडा और एलोवेरा पेस्ट

सामग्री


1 अंडा
2 चम्मच एलोवेरा

विधि

- एक अंडे में 2 चम्मच एलोवेरा का गूदा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं
- एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

मैथी और दही पेस्ट

सामग्री


2 चम्मच मैथीदाने
1 कप दही

विधि

- इस मास्क को बनाने के लिए, मैथीदानों को पानी में भिगो दें।
- जब यह अच्छी तरह भीग जाएं तब इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट में 1 कप दही मिला दें।
- अब यह मास्क बालों में लगाकर सूखने तक रखें, फिर धो लें।

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

बनाना मास्क

सामग्री

1 केला
2 चम्मच जैतून का तेल
2 चम्मच नींबू
2 चम्मच नारियल तेल

विधि

- एक केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
- अब इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल, 2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच नारियल तेल मिला दें।
- अब अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों में लगा लें।
- लगभग 15 मिनट इस मास्क को बालों में रखने के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

hair,hair care,hair packs,hair beauty,hair care tips,hair mask,beauty,hair problem treatment,hair fall problem ,बालों के लिए मास्क

कैस्टर ऑइल मास्क

सामग्री


2 चम्मच कैस्टर ऑइल
1 अंडा
1 चम्मच ब्रांडी

विधि

- कैस्टर ऑइल में अंडा और ब्रांडी को मिलाकर पेस्ट बना लें
- अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं।
- लगभग 10 मिनट इस पेस्ट से बालों की जड़ों में मालिश करें
- कुछ देर लगे रहने दें, फिर बालों को धो लें।

ये भी पढ़े :

# घरेलू नुस्खों से करें बच्चों के आम रोगों का इलाज, लापरवाही पड़ेगी भारी

# वजन कम करने की सोच रहे हैं तो डाइट में शामिल करें ये 8 हेल्दी स्नैक्स

# दिवाली के लिए कर रहे हैं घर की सजावट, ना करें ये 6 ग़लतियां

|
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com