सेक्स में आजमाए ये आइडियाज, बनाएगा आपके रोमांस को बेहतर
By: Ankur Thu, 07 Mar 2019 2:18:11
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि अपने सेक्स को कुछ मजेदार बनाया जाए जिसकी मदद से बेहतर रोमांस को पाया जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए है जिनको सेक्स के समय अपनाकर आप अपने पार्टनर पर अपना जादू बिखेर सकते हैं और उन्हें मदहोश होने पर मजबूर कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन बेहतरीन सेक्स आइडियाज के बारे में।
* पार्टनर को कैसे दिवाना बनाएं
शेरो शायरी में शीशे में उतारने का बहुत जिक्र सुना होगा। लेकिन शीशे के सामने जब आप अपने लव गेम की शुरुआत करेंगी तो आपके पार्टनर को अपने आप पता चल जाएगा कि उन्हें क्या करना है।
* बातों में रोमांस
प्यार में कभी नॉटी बातें असल प्यार को शुरू करने का अच्छा बहाना हो सकती हैं। इसलिए अगली बार जब मौका मिले तो कीजिए नॉटी बातें पहले तो वह भी हैरान रह जाएंगे लेकिन जल्द ही उन्हें आपका इशारा समझ आ जाएगा। सेक्स के वो 5 पोजिशन जो वजन कम करने में है सहायक।
* रोल प्ले और रोमांस
रोल प्ले यानि अपने पार्टनर की फैंटसी को हकीकत में उतारने का मौका। थोड़ी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कीजिए और अपनी फेवरिट lingerie में उनके होश उड़ाने के लिए तैयार हो जाइए।
* डांस कैसे करता है सेक्स के रोमांस को दोगुना
आपने वो हॉलिवुड मूवीज में कसीनो वाले लैप डांस देखे हैं न। बस अगली बार आप उन्हें लैप डांस करके हैरान कर दीजिए। वैसे पहले आइडिया के साथ इसे मिला सकते हैं और लैप डांसर की कॉस्ट्यूम पहनकर कूद जाइए मैदान में। सेक्स से पहले बेड पर करें ये काम, नहीं पड़ेगी दवा की जरुरत।
* लाइव बाइट कैसे और कब दें
प्यार के बीचों-बीच, जब आपके उनके कान में कुछ नॉटी सा फुसफुसाते हुए उनका कान काट लेंगी तो उन्हें दर्द से ज्यादा खुशी होगी। एक शैतान बच्चे जैसी खुशी।