एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और दिलों में बसने वाली कलाकार हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में रहती हैं। उन्होंने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है, जो अब सोशल मीडिया और रियलिटी शोज़ के चलते खूब लाइमलाइट में रहते हैं। इन दिनों यह कपल फेमस कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ 2 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।
अब इस शो के एक ताज़ा प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है, क्योंकि इसमें अंकिता ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने सबको हैरान कर दिया।
अंकिता लोखंडे ने सेट पर दी खुशखबरी
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक इंग्रीडियंट के पीछे भागते हैं, और अंकिता भी उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ती हैं। दौड़ते हुए अचानक अंकिता कहती हैं, 'मैं प्रेग्नेंट हूं, मैं भाग नहीं सकती।' यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग एकदम से चौंक जाते हैं।
कृष्णा तुरंत पूछते हैं, 'सच्ची में?' और जवाब में अंकिता मुस्कुरा उठती हैं। इसके बाद कृष्णा खुशी में गाने लगते हैं – ‘आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है’, और करण कुंद्रा भी हैरानी से उनकी तरफ देखते रह जाते हैं।
क्या है इसके पीछे की सच्चाई?
अब अंकिता की इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो पूरा एपिसोड आने पर ही साफ हो पाएगा। क्योंकि इससे पहले भी लॉकअप शो में अंकिता एक बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर मजाक कर चुकी हैं।
कलर्स टीवी ने इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'अंकिता ने किया लाफ्टर शेफ को कंफ्यूज, जब दी उसने एक स्पेशल न्यूज।'
शादी और शो का सफर
अंकिता ने दिसंबर 2021 में विक्की जैन से शादी की थी, जो एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रहा। शादी के बाद दोनों ने स्मार्ट जोड़ी जैसे शो में हिस्सा लिया और विजेता बने। फिर बिग बॉस में साथ नज़र आए और अब लाफ्टर शेफ 2 में लोगों को हंसी की डोज़ दे रहे हैं।