पुरानी साड़ी फाड़कर कुछ मिनटों में जुगाड़ से बनाई रस्सी, लोग हैरान, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Mar 2021 1:57:05
सोशल मीडिया ऐसे वीडियो वायरल होते है जिसमें कुछ लोग अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक सड़क पर तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने देसी जुगाड़ तकनीक से पुरानी साड़ी फाड़कर उससे मजबूत रस्सी बना डाली। वो भी सिर्फ कुछ ही मिनट में। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन आदमी एक सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े दिख रहे हैं। उनकी बाइक में देसी जुगाड़ तकनीक वाली एक हाथ से चलने वाली मशीन लगी है।
1 मिनट के अंदर, पुरानी साड़ी को रस्सी में #Recycle कर दिया सिर्फ 50रु में. Recyling, Rural Entrepreneurship & Innovation की अनोखी मिसाल... pic.twitter.com/fojwQCDhFp
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 9, 2021
सबसे पहले दो व्यक्ति एक नीले रंग की पुरानी साड़ी लेते हैं। फिर उसे फाड़ते हैं। इस दौरान उनके आसपास खड़े लोग उन्हें हैरानी से देखते हैं कि आखिर वे इसका करेंगे क्या। हालांकि कुछ ही सेकंड में वे साड़ी के तीन चार लंबे टुकड़े फाड़ते हैं और उनका एक छोर मशीन से जोड़ देते हैं। इसके बाद दो व्यक्ति साड़ी के टुकड़ों को पकड़कर दूर चले जाते हैं। तभी तीसरा शख्स हाथ से मशीन को चलाता है। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में साड़ी गायब हो जाती है और उससे वे लोग मजबूत रस्सी बना लेते हैं। इसके बाद सभी लोग हैरान हो जाते हैं। उन्होंने यही रस्सी 50 रुपये में बनाई। इस वीडियो को अब तक 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।