कोरोना को हराने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं जिसमें कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन शेड्यूल की जा रही हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद कोविन ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि कई लोगों को वैक्सीन सर्टिफिकेट में अपने नाम, जन्म तिथि या फिर लिंग से जुड़ी गलतियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में अब सुविधा दी गई हैं कि आप खुद सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए वैक्सीन सर्टिफिकेट की गलतियों में सुधार कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बताया कि इस नई सुविधा के जरिये कोई भी व्यक्ति सर्टिफिकेट में गलती को ठीक कर सकता है।
हालांकि इसे लेकर सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। जैसे जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन हुआ है वह नंबर देना होगा। ओटीपी आने के बाद विंडो ओपन होगी और फिर उक्त व्यक्ति सुधार कर सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोविन टीकाकरण सर्टिफिकेट में अनजाने में आपके नाम में, जन्मतिथि में और लिंग में कोई त्रुटि हुई है तो आप उन्हें ठीक कर सकते हैं। इसके लिए कोविन की वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे करें सुधार
- सबसे पहले www.cowin.gov.in पर लॉगिन करें।
- फिर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके साइन इन करें।
- खाता विवरण पर क्लिक करें।
- अगर आपको अपनी पहली या दूसरी खुराक मिल गई है, तो आपको 'Raise an Issue' बटन दिखाई देगा।
- 'करेक्शन इन सर्टिफिकेट' के तहत ऐसे विकल्प होंगे जिन्हें आप सुधारना चाहते हैं। उस त्रुटि पर क्लिक करें जिसे आपको ठीक करने की आवश्यकता है।