Uttarakhand : कैम्पटी फॉल में कड़े हुए नियम, एक बार में अब सिर्फ 50 लोग ही जा सकेंगे

By: Pinki Fri, 09 July 2021 12:04:00

Uttarakhand : कैम्पटी फॉल में कड़े हुए नियम, एक बार में अब सिर्फ 50 लोग ही जा सकेंगे

मसूरी के कैम्पटी फॉल से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने के वीडियो और फोटोज वायरल होने के बाद प्रशासन अब सख्त हो गया है। अब सिर्फ एक बार पचास पर्यटकों की ही कैम्पटी फॉल में एंट्री होगी, यही नहीं पर्यटकों को आधे घंटे से ज्यादा यहां रुकने नहीं दिया जाएगा। कैम्पटी फॉल में एक चेक पोस्ट भी बनाया जाएगा जो भीड़ को नियंत्रित करेगा। टिहरी गढ़वाल के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ये फैसला कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए लिया गया है। डीएम ने बताया कि 30 मिनट पूरे होने पर बाहर जाने का संकेत देने के लिए एयर हॉर्न का प्रयोग किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मसूरी और उससे सटे कैम्पटी फॉल पर इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक मॉनसून एन्जॉय करने लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के आने से जहां लोकल व्यापारियों के चेहरे खिले हैं वहीं, फॉल में नहाने के दौरान पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री

रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड में कोराना का डेल्टा प्लस वेरिएंट दस्तक दे चुका है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही से तीसरी लहर का खतरा तेज हो जाएगा। इसीलिए अब नए नियम बनाए गए हैं। नए खतरे के बीच भी उत्तराखंड में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। वाहनों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। वहीं, प्रशासन ने अब इस ओर ध्यान देना शुरू किया है। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़े :

# Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 43,393 नए मरीज मिले, 44,459 ठीक हुए और 911 की मौत

# कोरोना कहर के बीच केरल में हुई अब इस वायरस की एंट्री, मिले 13 मरीज

# 6 साल की आरना एक मिनट में पहचान लेती है 93 एयरलाइंस, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

# पहला वनडे : इंग्लैंड की नई टीम से भी पार नहीं पा सका पाकिस्तान, मिली 9 विकेट से करारी मात

# कोमोडो ड्रैगन ने दी बंदर को दर्दनाक मौत, कमजोर दिल वाले न देखें इस वीडियो को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com