UP Accident News: बुलंदशहर में खड़े कैंटर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी कार, फर्रुखाबाद में बरातियों से भरी बस पलटी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 May 2022 08:50:04

UP Accident News: बुलंदशहर में खड़े कैंटर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी कार, फर्रुखाबाद में बरातियों से भरी बस पलटी

बुलंदशहर के गुलावठी NH-235 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां हाइवे किनारे खड़े कैंटर में श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियों कार जा घुसी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 2 बच्चे, 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि परिवार केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने को जा रहा था। खुशहालपुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

uttar pradesh,road accident,road accident news

दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, 14 घायल

उधर, सोमवार रात फर्रुखाबाद में अलीगंज रोड पर 40 बरातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। करीब 14 बराती घायल हो गए। जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

मऊदरवाजा क्षेत्र के चौरसिया मझोला निवासी बृजभूषण शाक्य के बेटे अनुज शाक्य की बरात सोमवार रात मैनपुरी थाना के कुरावली के मधुपुरी जा रही थी। अलीगंज रोड पर गांव ढमढेरा के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में चौरसिया मझोला निवासी दूल्हे के चचेरे भाई अतर सिंह (40) की मौत हो गई, जबकि करीब 14 बराती घायल हुए हैं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बस में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com