कानपुर के बंद मदरसे में मिला मानव कंकाल, इलाके में सनसनी
By: Sandeep Gupta Thu, 28 Nov 2024 09:21:42
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बंद पड़े मदरसे से मानव कंकाल मिलने की खबर ने इलाके में सनसनी मचा दी है। यह मदरसा लगभग डेढ़ से दो साल पहले बंद हो चुका था। अब यहां से बरामद कंकाल महिला का है या पुरुष का, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
कंकाल मिलने से इलाके में फैली दहशत
यह घटना कानपुर के जाजमऊ इलाके की है। बुधवार को एक बंद मदरसे से बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मानव कंकाल बरामद किया गया। कंकाल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह काफी पुराना है। मदरसे के मालिक हमजा को सबसे पहले उसके भाई ने परिसर में कंकाल पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदरसे का ताला तोड़ा, जहां कंकाल पाया गया।
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: बंद पड़े मदरसे में मिले कंकाल पर कानपुर के ADCP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "...यह मदरसा लगभग 2 साल पहले बंद हो गया था। हमें इसमें कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज… pic.twitter.com/nU4csNqBXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024
पुलिस का बयान
अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने बताया,
“यह मदरसा करीब दो साल से बंद था। कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और DNA को सुरक्षित रखा गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।”
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह मदरसा कब बंद हुआ और यहां कंकाल कैसे आया। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को लगाया गया है। डीएनए जांच के जरिए कंकाल के लिंग और अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी।
वैज्ञानिक अध्ययन और जांच जारी
एडीसीपी ने बताया कि अस्थियों के वैज्ञानिक अध्ययन के जरिए मृत्यु के कारण और मृतक की आयु का पता लगाया जाएगा।
“कंकाल काफी पुराना लग रहा है और यह मदरसा कई वर्षों से बंद पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कोई ठोस जानकारी दी जा सकेगी। घटनास्थल की फोटोग्राफी और अन्य आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।”
पूरे मामले पर नजर
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कंकाल मदरसे के अंदर कैसे आया और क्या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश है। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।