UP: घर से उठाकर लड़की से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट पर भी पहुंचाई चोट, 14 दिनों से अस्पताल में लड़ रही मौत से जंग
By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Aug 2022 10:16:00
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में एक 17 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता 14 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है मगर पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मुकदमा लिख कर मामले को रफा-दफा कर दिया। हालाकि, मामला जब तूल पकड़ा तो एसपी यमुनापार को जांच सौंपी गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ गैंगरेप का पूरा मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र का है, जहां 10 अगस्त की रात दूसरे गांव का एक युवक अपने दो साथियों के साथ आया। दरवाजा खटखटाने पर किशोरी ने दरवाजा खोला तो उसे अपने साथ उठा ले गए। इसके बाद गैंगरेप करते हुए प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई। इसके बाद पिटाई करके छात्रा को सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिवार के दूसरे सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद डायल 112 की टीम पहुंची और पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, घरवालों ने स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में छात्रा को भर्ती कराया, जहां गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है।
बीते 14 दिन बाद गैंगरेप का मामला तूल पकड़ा तो पुलिस के उच्च अधिकारी हरकत में आए और एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित को जांच सौंपी गई। माना जा रहा है कि आज सौरभ दीक्षित अस्पताल जाएंगे, जहां किशोरी भर्ती है और पीड़ित परिवार और डॉक्टर से पूछताछ करेंगे। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि पीड़ित किशोरी और अभियुक्त साथ-साथ घूमते थे। पहले भी उन्हें एक साथ देखा गया था। आरोपी युवक किशोरी के साथ बाइक से गया था, तभी घटना हुई थी। आरोपी युवक के हाथ में भी फ्रैक्चर हुआ था। पुलिस इसका भी पता लगाएगी। हालांकि, किशोरी पिछले 14 दिन से अस्पताल में भर्ती है, लेकिन कुछ बोल नहीं पर रही है। घटना के बारे में पीड़िता का बयान काफी अहम माना जा रहा है।