FM Sitharaman Press Conference: Covid-19 से प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, जानें अहम घोषणा

By: Pinki Mon, 28 June 2021 4:16:51

FM Sitharaman Press Conference: Covid-19 से प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, जानें अहम घोषणा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 8 राहतों की घोषणा की है। इन आठ उपायों में से चार एलान नए हैं। वित्त मंत्री ने सबसे पहले हेल्थ सेक्टर से जुड़े एक नए राहत पैकेज का एलान किया गया। वित्त मंत्री ने कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की है। कोरोना संकट के कारण उपजी आर्थिक चुनैतियों का सामना करने के लिए Covid-19 से प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस Stimulus Package के तहत हेल्थकेयर सेक्टर को 50,000 करोड़ और दूसरे सेक्टर्स के लिए 60,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।

वित्त मंत्री यह घोषणा की...

- इकोनॉमिक रिलीफ


हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए।
अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपए।
हेल्थ सेक्टर के लिए लोन पर 7.95% सालाना से अधिक ब्याज नहीं होगी।
अन्य सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25% से ज्यादा नहीं होगी।

- ECLGS

ECLGS में 1.5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
ECLGS 1.0, 2.0, 3.0 में अब तक 2.69 लाख करोड़ रुपए का वितरण
सबसे पहले इस स्कीम में 3 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी।
अब इस स्कीम का कुल दायरा 4.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
अब तक शामिल किए गए सभी सेक्टर्स को इसका लाभ मिलेगा।

- क्रेडिट गारंटी स्कीम


छोटे कारोबारी-इंडिविजुअल एनबीएफसी, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट से 1.25 लाख तक का लोन ले सकेंगे।
इस पर बैंक के एमसीएलआर पर अधिकतम 2% जोड़कर ब्याज लिया जा सकेगा।
इस लोन की अवधि 3 साल होगी और सरकार गारंटी देगी।
इसका मुख्य मकसद नए लोन को वितरण करना है।
89 दिन के डिफॉल्टर समेत सभी प्रकार के बॉरोअर इसके लिए योग्य होंगे।
इस स्कीम का लाभ करीब 25 लाख लोगों को मिलेगा।
करीब 7500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। 31 मार्च 2022 तक इसका लाभ मिलेगा।

- पर्यटन सेक्टर

कोविड से प्रभावित रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को वित्तीय मदद दी जाएगी।
इसमें लाइसेंसड टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
इस लोन को 100% गारंटी दी जाएगी। इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं होगा।

- पहले 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे

यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।
इस स्कीम के तहत 100 करोड़ रुपए की वित्ती सहायता दी जाएगी।
एक टूरिस्ट को केवल एक बार स्कीम का लाभ मिलेगा।
विदेशी टूरिस्टों को वीजा की अनुमति मिलते ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
2019 में करीब 1.93 करोड़ विदेशी टूरिस्ट भारत आए थे।

- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना

पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च की गई इस योजना को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक किया जा रहा है।
इस स्कीम के तहत अब तक करीब 21.42 लाख लाभार्थियों के लिए 902 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
इस स्कीम के तहत सरकार 15 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों और कंपनियों के पीएफ का भुगतान करती है।
सरकार ने इस स्कीम में 22,810 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है जिससे करीब 58.50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
सरकार कर्मचारी-कंपनी का 12%-12% पीएफ का भुगतान करती है।

- कृषि क्षेत्र

किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी गई है। इसमें 9125 करोड़ रुपए की सब्सिडी डीएपी पर दी गई है।
5650 करोड़ रुपए की सब्सिडी एनपीके पर दी गई है।
रबी सीजन 2020-21 में 432.48 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है।
अब तक किसानों को 85,413 करोड़ रुपए सीधे दिए गए हैं।

- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना


कोविड से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए पिछले 26 मार्च 2020 को इस स्कीम की घोषणा की गई थी।
शुरुआत में इस स्कीम का लाभ अप्रैल से जून 2020 के दौरान मिला था।
बाद में इसे बढ़ाकर नवंबर 2020 तक लागू कर दिया था।
2020-21 में इस स्कीम पर 1,33,972 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
मई 2021 में इस स्कीम को फिर से लॉन्च किया गया।
इस स्कम के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज नवंबर 2021 तक मुफ्त दिया जाएगा।
इस स्कीम पर इस साल करीब 93,869 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पिछले साल और इस साल मिलाकर इस स्कीम पर करीब 2,27,841 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ये भी पढ़े :

# कोरोना वैक्सीन लगाते ही ऐसा हुआ रिएक्शन, फटने लगी लड़की की नसें, निकलने लगा खून

# अपनी मस्ती में ठुमके लगा रहा था शख्स, तभी अचानक नीचे खिसक गई पैंट, वीडियो वायरल

# माइक ऑन कर बातों में मशगूल थे दूल्हा-दुल्हन..., वीडियो वायरल

# कलियुग में हुआ स्वयंवर, दूल्हे ने पहले शिव धनुष तोड़ा फिर दुल्हन ने पहनाई वरमाला

# वैक्सीन की कमी से जूझ रहा राजस्थान, जयपुर समेत कई जिलों में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

# कोरोना टीकाकरण में भारत ने अमेरिका को दी मात, बना दुनिया का सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com