देशभर में केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनमें बचत और निवेश से जुड़ी स्कीमें भी शामिल हैं। खासतौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की है। इस योजना के तहत बेटियों के नाम से खोले गए खाते पर 8.2% का आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है। यह स्कीम माता-पिता को अपनी बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए बेहतर बचत का मौका देती है, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें
10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए बचत का सुनहरा मौका
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की किसी भी लड़की के नाम पर खाता खोला जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति वर्ष तक का निवेश किया जा सकता है। योजना के अनुसार, 15 साल तक निवेश करने की जरूरत होती है, जबकि खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद यह मैच्योर हो जाता है। यदि बेटी 18 साल की हो चुकी है और शादी करनी है, तो खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के नाम पर ही खाते खोले जा सकते हैं, लेकिन अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटियां हैं, तो तीसरी बेटी के लिए भी खाता खुलवाने की सुविधा दी गई है।
मैच्योरिटी पर मिलेगा 46.77 लाख रुपये का ब्याज!
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप किसी भी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैं। अगर आप हर साल ₹1.5 लाख का निवेश करते हैं, तो 15 साल में कुल ₹22.50 लाख जमा हो जाएंगे। योजना के अनुसार, 21 साल बाद खाता मैच्योर होने पर बेटी को ₹69.27 लाख की गारंटीशुदा राशि मिलेगी। इसमें से ₹46.77 लाख सिर्फ ब्याज के रूप में होगा। यानी, यह योजना बेटी की उज्ज्वल भविष्य और वित्तीय सुरक्षा के लिए बेहतरीन विकल्प है!