छत्तीसगढ : वॉट्सऐप पर आया QR कोड स्कैन करते ही बैंक अकाउंट से कट गए एक लाख रुपए

By: Ankur Wed, 23 Feb 2022 6:28:20

छत्तीसगढ : वॉट्सऐप पर आया QR कोड स्कैन करते ही बैंक अकाउंट से कट गए एक लाख रुपए

छत्तीसगढ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां वॉट्सऐप पर आए QR कोड को स्कैन करते ही बैंक अकाउंट से लाख रूपये निकल गए। साइबर फ्रॉड के ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ठग ने पहले तो उसे ग्राहक बनकर फोन किया था। फिर कहा था कि मैं आपके वॉट्सऐप पर QR कोड भेज रहा हूं। इसे स्कैन करते ही मुझे जो आपके पैसे देने हैं वो आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। मगर हुआ इसका उल्टा, और पीड़ित के खाते से ही एक लाख रुपए कट गए। यह मामला रायगढ़ जिले से सामने आया हैं जिसमें पीड़ित पीयूष अग्रवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीयूष अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि 11 फरवरी को उसे 2 अलग-अलग फोन नंबर से फोन आया था। जिसने उससे कहा था कि मुझे आपसे PVC पाइप लेनी है। उसने पीयूष को 40 पाइप देने का ऑर्डर किया था। साथ ही पता भी दिया था। पीयूष ने बताया कि उसने जो पता मुझे दिया था, मैं उसी पते पर पाइप देने के लिए गया, मगर वो उस पते पर नहीं मिला। इसके बाद मैं वापस आ गया था। तब आरोपी ने फोन कर कहा कि पेमेंट ले लीजिए। ऑर्डर बाद भी ले लेंगे। जिसके बाद उसने पीयूष के नंबर पर QR कोड भेजा। कहा इसे स्कैन करते ही आपको पेमेंट मिल जाएगा। इसी QR कोड पर जब पीयूष ने स्कैन किया तब उसके खाते से लगभग एक लाख रुपए कट गए।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : बेटी पर बाप की दरिंदगी का रूह कंपा देने वाला मामला, हत्या फिर शव के साथ किया रेप

# Rajasthan Budget 2022 : जानें युवाओं और बेरोजगारों को क्या मिला इस बजट में

# Rajasthan Budget 2022 : पेश हुआ पहला कृषि बजट, कुल 78938 करोड़ का प्रावधान, जानें मुख्य घोषणाएं

# जोधपुर : वायु सेना में कार्यरत सैनिक ने पिता के खिलाफ दर्ज कराया मां को जबरदस्ती जहर पिलाकर मारने का मामला

# राजस्थान बजट 2022 : जानें क्या आया अजमेर जिले के खाते में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com