इस घर में रहती है महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा, रहते हैं 100 से ज्यादा लोग, वीडियो

By: Sandeep Gupta Sun, 26 Jan 2025 1:17:21

 इस घर में रहती है  महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा, रहते हैं 100 से ज्यादा लोग, वीडियो

महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरत आंखों के कारण सुर्खियों में आईं मोनालिसा ने अब एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने घर और जीवन के बारे में बात की है। मोनालिसा की लोकप्रियता महाकुंभ में अचानक बहुत बढ़ी, और इसके बाद यूट्यूबर्स ने उनका इंटरव्यू लेने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया। लोग उनसे फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए बेताब हो गए थे। इन सब से तंग आकर मोनालिसा इंदौर स्थित अपने घर लौट आईं।

मोनालिसा ने वीडियो साझा करते हुए कहा, "मैं यहां रहती हूं और यह मेरा घर है, जहां 100 से ज्यादा लोग रहते हैं। मैं प्रयागराज भी गई थी माला बेचने के लिए, लेकिन वहां माला नहीं बिका। इसके अलावा, किसी ने मेरी इंस्टाग्राम आईडी भी हैक कर ली। आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया था, और मैं चाहती हूं कि मेरी आईडी वापस कर दी जाए। मैंने इस पर कुछ कमाई करने की सोच रखी थी, लेकिन अब मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आगे क्या करूं।"

छुप-छुपकर लोग लेते थे मोनालिसा की फोटो

पिछले दिनों मोनालिसा की बहनों ने बताया था कि आखिर वह क्यों घर लौट गई. मोनालिसा इंदौर की रहने वाली हैं. उनकी चचेरी बहनों ने बताया था कि वह तो माला बेचने आई थी लेकिन लोग उसका पीछा करते. छुप-छुपकर वीडियो बनाते और फोटो लेते. इससे वह बहुत तंग आ गई थी. इसलिए उसके पिता ने उसे घर जाने के लिए कह दिया.

शाही स्नान में वापस आना चाहती हैं मोनालिसा

घर लौटने पर मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर कर कहा था, ''परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है. कुछ सहायता मिली तो जरूर अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में. सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद.''

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ में ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री की नाराजगी, कही यह बात

# मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी, यूपी सरकार ने दिए निर्देश

# महाकुंभ: ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बढ़ा विवाद, हिमांगी सखी बोलीं- उनका D कंपनी से कनेक्शन रहा...

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com