कोरोना के कहर को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आज प्रदेश में 15 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसमें स्कूल-कॉलेज स्टॉफ और 18+ को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि मंगलवार के लिए 15 लाख से ज्यादा वैक्सीन जिलों को उपलब्ध कराई गई है। शुक्ला ने बताया कि वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही स्कूल और कॉलेज स्टाफ को प्रवेश मिलेगा, इसलिए उनसे अपील है कि जो लोग वैक्सीन लगाने से छूट गए हैं, वह अपना वैक्सीनेशन कराएं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। स्कूल विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपने शिक्षकों, स्टाफ और 18+ के छात्रों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि आने 5 सितंबर तक शिक्षक, गैर टीचिंग स्टाफ और छात्रों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाने का अभियान चलेगा।
वहीं, भोपाल जिले में मंगलवार को 70 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 60 हजार कोवीशील्ड और 10 हजार कोवैक्सिन है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि जिले में 600 से ज्यादा केन्द्र पर वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे। भोपाल में करीब डेढ़ लाख सेकेंड डोज की पेडेंसी है। वहीं, करीब सवा दो लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पहला डोज नहीं लगाया है। भोपाल में 17.13 लाख लोगों को पहला डोज लगा है। वहीं, 6.02 लाख लोगों को दूसरा डोज लगा है।