बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों का कोरोना टीकाकरण आज यानी नौ मई से शुरू हो रहा है। यह टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। जिसकी घोषणा पहले ही नितीश कुमार कर चुके है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीकों की करीब 3.5 लाख डोज शनिवार को विशेष विमान से पटना आ गई है। बता दे, केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की अनुमति दी है लेकिन बिहार में अभी तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था। सरकार ने 15.92 लाख वैक्सीन का पहला ऑर्डर दिया है। अभी वैक्सीन की सिर्फ 3.5 लाख डोज ही मिली है। टीकाकरण निकटतम स्वास्थ्य सुविधा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होगा। रविवार से 18+ के वैक्सीनेशन का एलान होते ही अब राज्य की 61% आबादी टीकाकरण के दायरे में आ गई है।
पटना में गर्दनीबाग सदर अस्पताल के अलावा गर्दनीबाग शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 18 से 44 वर्ष के लोगों को आज से कोरोना का टीका लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र बक्सर जिले में सदर पीएचसी से आज टीकाकरण की शुरुआत होगी।
45 से अधिक उम्र वाले लोगों को पहले की तरह ही निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगता रहेगा। हालांकि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था नए सिरे से की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण वैसे केंद्रों पर नहीं होगा, जहां कोरोना के टेस्ट या इलाज की व्यवस्था भी चल रही है। इसका सीधा मतलब है कि पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस और एम्स जैसे अस्पतालों में इस आयुवर्ग को टीका नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए जल्द ही नए टीकाकरण केंद्रों को चिह्नित कर सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- कोविन के साथ आरोग्य सेतु और उमंग एप से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- पहले कोविन वेबसाइट पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- संबंधित मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालते ही पेज खुल जाएगा।
- पहले आपको 4 प्रकार की जानकारी देनी होगी।
- फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, उम्र और जेंडर की जानकारी भरनी होगी।
- इसी क्रम में आप वैक्सीनेशन की साइट और समय खुद से तय कर सकते हैं।
- उम्र के लिए आपको आधार कार्ड या इससे जुड़ा अन्य प्रमाण पत्र देना होगा।
- अगर आप रजिस्ट्रेशन पहले कर चुके हैं तो उसमें फिर से सेशन और साइट सेलेक्ट कर दें ।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रहें सावधान
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक रसीद दिखेगी, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है। इसे वैक्सीनेशन के समय साथ लेकर जाना है और साइट पर इसकी एंट्री होते ही आपको वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए स्पॉट पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ID और उम्र को लेकर संबंधित प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इसके बाद ही वैक्सीनेशन काउंटर पर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
शनिवार को मिले 12498 नए मरीज
बिहार में शनिवार को 24 घंटे में 12 हजार 498 नए मामले आए हैं, जबकि 14 हजार 962 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस माह कुल 96 हजार 111 नए संक्रमित आए हैं। जबकि, 90 हजार 764 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना को मात देने वालों की बढ़ती संख्या से अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बहुत तेजी से उतार चढ़ाव नहीं हो रहा है। इस कारण से रिकवरी रेट भी अब बढ़कर 79.9% हो गई है।
जांच बढ़ी, नहीं बढ़े मामले
- 24 घंटे में 108010 लोगों की जांच हुई
- 12948 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
- राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 580217
- अब तक ठीक होने वालों की संख्या 464025
- अब तक कोरोना से मौत के आंकड़े 3225
- राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 112976
- 24 घंटे में 76 मौतें