रेल सेवाओं पर कोरोना का असर! पूर्व मध्य रेलवे ने दो दिनों में रद्द की 23 ट्रेने, चेक करें लिस्ट

By: Pinki Sun, 23 May 2021 11:27:13

रेल सेवाओं पर कोरोना का असर! पूर्व मध्य रेलवे ने दो दिनों में रद्द की 23 ट्रेने, चेक करें लिस्ट

कोरोना महामारी फैलने के कारण पैदा हुए हालतों का असर पर रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे को ट्रेनों के परिचालन को बंद करना पड़ रहा है। पूर्व मध्य रेल शनिवार को एक आदेश जारी कर 5 मेल/एक्सप्रेस व 6 पैसेंजर ट्रेनों समेत कुल 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इससे पहले रेलवे द्वारा शुक्रवार को 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया था। 29 अप्रैल से लेकर 22 मई तक में पूर्व मध्य रेलवे पटना, दानापुर, फतुहा, राजगीर, बरौनी, सोनपुर और मुजफ्फरपुर समेत अपने अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाले कुल 50 जोड़ी यानी 100 ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर चुकी है।

इन 5 जोड़ी एक्सेप्रेस व मेल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया गया है

- 03249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई 2021 से
- 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई 2021 से
- 03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई 2021 से
- 03254 बानसवाडि-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई 2021 से
- 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई 2021 से
- 05161 मुजफ्फरपुर- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई 2021 से
- 05162 मंडुआडीह- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई 2021 से

अगले आदेश तक रद्द की गई ये 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

- 03224 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई 2021 से
- 03642 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03641 दिलदारनगर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03643 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03644 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03647 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03648 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई 2021 से
- 03170 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई 2021 से
- 03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई 2021 से
- 03164 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई 2021 से

ये भी पढ़े :

# देश में बढ़ता ब्लैक फंगस का कहर, जानें किस राज्य में कितने मरीज

# कैंसर रोगियों को भी है ब्‍लैक फंगस का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

# यदि आपके मरीज को लगा है आक्‍सीजन मास्‍क तो हो जाए सावधान, हो सकते है ब्‍लैक फंगस का शिकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com